

RGAन्यूज़ मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली तहसील मीरगंज _ प्रसूता महिला ने एंबुलेंस में ही नवजात कन्या को दिया जन्म, आशा और एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से सुरक्षित हैं मां वेटी
एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा से कराहती अस्पताल ले जाई जा रही प्रसूता महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक कन्या को जन्म दे दिया। इस मामले में साथ जा रही आशा कार्यकत्री एवं एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ काफी काम आयी और फिलहाल सीएचसी में जच्चा एवं बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। हुआ यह कि इलाके के गांव वहादुरपुर प्रथम की रहने वाली प्रसूता महिला त्रिवेणी देवी गर्भवती थीं शनिवार को दोपहर में प्रसव पीड़ा हुई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंश के माध्यम से महिला को लेकर उसका पति टिंकू गांव की आशा कर्मी विद्या देवी व परिवार की महिलाओं को साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज ले जा रहा था कि रास्ते में प्रसव पीढ़ा से कराहते हुए महिला ने एक कन्या को जन्म दे दिया तो आशा व एंबुलेंश कर्मियों की सूझबुझ से वेटी पैदा होने के बाद दोनों ही सुरक्षित अस्पताल लाकर उपचार कराया गया जहां वह दोनों सुरक्षित व ठीक ठाक हैं।