![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_03_2022-dress_money_22526830.jpg)
RGAन्यूज़
प्रयागराज में सबसे अधिक कौडि़हार द्वितीय परिषदीय स्कूल के बच्चों के अभिभावकों के खातों में पेंडेंसी है। यहां 1766 विद्यार्थी हैं। जबकि सब से कम कोरांव विकास खंड में हैं। शहरी क्षेत्र में भी 463 विद्यार्थी हैं जिन्हें अभी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा
प्रयागराज में 387642 अभिभावकों के बैंक खाते सक्रिय हैं, इनमें से 14164 विद्यार्थियों को ड्रेस मनी नहीं
प्रयागराज,। यूपी के परिषदीय स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को शासन की तरफ से ड्रेस, जूता व मोजा के लिए कुल 1100 रुपये बैंक खाते में भेजे जाने हैं। प्रयागराज जनपद में 474713 विद्यार्थी अलग-अलग स्कूलों में पंजीकृत हैं। इनमें से 14164 विद्यार्थियों को अब भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इसकी वजह यह कि विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक के खातों की फीडिंग तो हो गई पर इनमें कुछ न कुछ तकनीकी खामी रह गई है। हालांकि विभाग की तरफ से
कौडि़हार द्वितीय विद्यालय में सबसे अधिक बच्चों को योजना का नहीं मिला ला
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले मेंं 474713 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इन विद्यार्थियों के अभिभावकों में से 387642 के खाते सक्रिय हैं। 14164 अभिभावकों के खाते में धन नहीं भेजा जा सका है। सबसे अधिक कौडि़हार द्वितीय के अभिभावकों के खातों में पेंडेंसी है। यहां 1766 विद्यार्थी हैं। जबकि सब से कम कोरांव विकास खंड में हैं। शहरी क्षेत्र में भी 463 विद्यार्थी हैं जिन्हें अभी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
शंकरगढ़ में 621, सोरांव में 1358 व बहादुरपुर में 1649 पेंडेंसी
विकास खंड वार आंकड़ों पर गौर करें तो शंकरगढ़ में 621, सोरांव में 1358, बहादुरपुर में 1649, चाका में 574, करछना में 259, बहरिया में 532, जसरा में 832, धनुपुर में 505, मेजा में 763, होलागढ़ में 813, कौधियारा में 573, प्रतापपुर में 201 विद्यार्थी योजना का लाभ पाने से वंचत हैं
इन विद्यालयों के बच्चों को भी केवाईसी अपडेट न होने से धन नहीं भेजा गया
इसी क्रम मेंं फूलपुर में 815, उरुवा विकास खंड में 450, कौडि़हार प्रथम में 158, मऊआइमा में 552, सैदाबाद में 118, हंडिया में 652, कोरांव में 47, मांडा में 464 विद्यार्थी योजना के लाभ से वंचित हैं। इसकी वजह यह कि तमाम अभिभावकों के बैंक खाते आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं। कुछ खाते शिक्षकों के स्तर पर अप्रूव नहीं हुए हैं। कई अभिभावकों के बैंक खाते सक्रिय नहीं हैं। कुछ का केवाइसी अपडेट न होने के कारण भी धन नहीं भेजा