![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_03_2022-praveen_malviya_22524439_13121393.jpg)
RGAन्यूज़
प्रवीण मालवीय की आशा एंड कंपनी का साउंड सिस्टम ही कुंभ महाकुंभ व माघ मेला में लगता है जिससे सूचनाएं प्रसारित होती हैं। हरिद्वार नासिक व उज्जैन के कुंभ में भी उनका साउंड सिस्टम लगता है। आज प्रवीण ने आत्म
प्रयागराज के व्यवसायी व आशा एंड कंपनी के मालिक ने आत्महत्या कर लिया
प्रयागराज, । प्रयागराज में सोमवार को बडी घटना हो गई। इस घटना ने यहां के लोगों केा झकझोर दिया है। जिले के मशहूर व्यापारियों में से एकआशा एंड कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय ने आत्महत्या कर लिया। उन्होंने अपने घर में खुदकुशी की। प्रयागराज के सिविल लाइंस में राजापुर रोडवेज बस डिपो के पास उनका आवास है। उनकी मौत की खबर से व्यापारियों में शोक की लहर। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी संख्या में व्यापारी भी पहुंच गए हैं। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी
महाकुंभ, कुंभ और माघमेला में आशा एंड कंपनी का ही लगता है साउंड सिस्टम
बता दें कि प्रवीण मालवीय एक ऐसा नाम है, जिससे शहर के पुराने लोग वाकिफ हैं। प्रवीण की आशा एंड कंपनी का साउंड सिस्टम ही प्रयागराज के कुंभ, महाकुंभ व माघ मेला में लगता है। मेले में इसी साउंड सिस्टम से सूचनाएं प्रसारित होती रहती हैं। प्रवीण मालवीय ने कुंभ 2019 में पूरे मेला क्षेत्र में 20 हजार लाउडस्पीकर और साउंड लगवाए थे। हरिद्वार, नासिक व उज्जैन के कुंभ मेला में भी उनका साउंड सिस्टम
आज मार्निंग वाक पर नहीं गए थे, स्टोर रूम में लगा ली फांसी
आशा कंपनी के मालिक 60 वर्षीय प्रवीण मालवीय प्रतिदिन सुबह की सैर (मार्निंग वाक) पर जाते थे। हालांकि आज सोमवार को वह नहीं कए। उन्होंने स्टोर रूम में फांसी लगाई। उनके आत्महत्या की कुछ घंटे तक पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हो सकी थी। बाद में धीरे धीरे यह शोक भरी खबर शहर में फैल गई। जिसने सुना वह प्रवीण मालवीय के घर की तरफ दौड़ पड़ा। सहसा किसी को विश्वास नहीं हो रहा था। सभी उनके सरल व्यवहार से परिचि
आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं
उधर सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अमला भी वहां पहुंच गया। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल की। हालांकि कमरे में सुसाइड नोट मिलने की भी जानकारी नहीं है। आशा एंड कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय के आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार वाले भी अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं। फिलहाल पुलिस व्यापारी के आत्महत्या की वजह तलाश करने का प्रयास कर
सिविल लाइंस के सरदार पटेल मार्ग पर प्रवीण का घर है
आशा एंड कंपनी के मालिक प्रवीण मालवीय का मकान सिविल लाइंस के सरदार पटेल मार्ग पर है। उनकी बेटी वर्तिका की शादी हो चुकी है, जो बाहर रहती हैं। प्रवीण के परिवार में उनकी पत्नी रूबी, बेटा यशार्थ, बहू व