119 मीरगंज विधानसभा में सपा करेगी वापसी या भाजपा का कब्जा रहेगा बरकरार

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली मीरगंज _ सोमवार को विधानचुनाव का अंतिम चरण समाप्त हो गया। अब 10 मार्च को मतगणना होगी। ऐसे में चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के साथ आमजन की उत्सुकता भी परिणाम को लेकर बढ़ती जा रही है। हर कोई अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहा है।
जहां भी चार लोग एकत्र होते हैं तो बस एक ही चर्चा कि जीतेगा कौन? यही नहीं कुछ समर्थक तो अपने अपने नेता की जीत को लेकर इतना आश्वस्त हैं कि हार-जीत को लेकर दांव लगाने से भी गुरेज नहीं कर रहे। बात 119 मीरगंज विधानसभा की करें तो यहां भाजपा से विधायक डॉक्टर डी सी वर्मा फिर मैदान में हैं अब देखना यह है कि सपा प्रत्याशी सुल्तान बेग अपनी खोई सीट हासिल करेंगे या भाजपा अपना कब्जा बरकरार रखेगी।
मीरगंज से यूं तो सपा के सुल्तान बेग और कांग्रेस के मोहम्मद इलियास अंसारी को  मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा था। बसपा ने कुर्मी प्रत्याशी कुंवर भानु प्रताप सिंह पर दांव खेला था 
तो वहीं मतदान के ऑकड़ों की बात करें तो स्पष्ट है कि इस चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं में बिखराव देखने को नहीं मिला और सपा को खुलकर मतदान किया है तो वहीं हिन्दू समुदाय में नॉन कुर्मी मतदाताओं की पहली पंसद सीएम योगी दिखे और भाजपा को मतदान किया

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.