![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220306-WA0051_0.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
स्मैक तस्कर रिहाना का बेटा फैजान पर भी 25 रुपए का इनाम था वह भी सिलेंडर करके जा चुका है जेल,
स्मैक तस्कर रेहाना का पति उस्मान को भी स्मैक तस्करी में एसटीएफ ने बहेड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेजा था
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की पच्चीस 25 हजार की इनामी स्मैक तस्कर रिहाना ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में समर्पण कर दिया और जेल चली गई रेहाना थाना बारादरी में वांछित चल रही थी इससे पहले उसके बेटे फैजान को भी गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही थी वह भी कोर्ट में सिलेंडर करके जेल चला गया फतेहगंज पूर्वी के गांव पढेरा के प्रधान शाहिद खां उर्फ छोटे को 20 किलो इसमें के साथ गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इसमें तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया इस दौरान पंढेरा अकील फतेहगंज पश्चिमी के सभासद शहीद उर्फ कल्लू उसके साले मुजीब, उस्मान, रिफाकत और हफीजन समेत कई तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया गिरफ्तारी का दबाव बढ़ने पर विभिन्न मुकदमों में वांछित स्मैक तस्कर पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सिलेंडर करने लगे और स्मैक की बरामदगी ना होने के चलते जमानत पर रिहा भी होने लगे इसी कड़ी में अब स्मैक तस्कर उस्मान की पत्नी रेहाना ने गैंगस्टर कोर्ट में सिलेंडर कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया रिहाना पर गैंगस्टर समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं उस पर 25 हजार रुपए का का इनाम भी घोषित था
बेटे के बाद रेहाना ने भी लगाई जमानत की अर्जी
सिलेंडर करके जेल जाने वाला पंढेरा के प्रधान शाहिद खा उर्फ छोटे का पार्टनर फैयाज पिछले दिनों हाई कोर्ट से जमानत पाकर बाहर आ चुका है उसके बाद उस्मान और रेहाना के बेटे फैजान ने भी सिलेंडर होने के चार-पांच दिन बाद जमानत की अर्जी लगा दी हालांकि उसे खारिज कर दिया गया अब रिहाना ने भी जमानत अर्जी लगाई है सोमवार को उस पर सुनवाई होनी है,
लंबे समय से फरार भोला ने दिल्ली में किया समर्पण _ पुलिस को चकमा देकर कई तस्कर अब तक कोर्ट में समर्पण कर चुके हैं इनमें 9 साल से वांछित फरीदपुर के गांव में बेहरा का तैमूर उर्फ भोला भी है उसने दिल्ली में नारकोटिक सेल से समक्ष समर्पण किया है इसके अलावा प्रधान शाहिद खा उर्फ छोटे के साथी मिसरयार खां,शेर खां, नादिर, इकरार और भमोरा के अफीम तस्कर हर प्रसाद आदि ने कोर्ट में समर्पण किया