Mar
09
2022
By Praveen Upadhayay


RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर कुष्ठ रोगियों को सेल्फ केयर किट वितरित की गई । किट में लोशन , कॉटन , कैची , बैंडेज , वैसलीन आदि सामिग्री थी । चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित कुमार ने बताया कि
वर्तमान में 9 सक्रिय मरीज चल रहे है । सभी की दवा चल रही है । आज 4 मरीजों को जूते / चप्पल भी वितरित किये गए । जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय से फिजियोथेरेपिस्ट संध्या वर्मा उपस्थित रही । आज के इस कार्यक्रम में सी एच सी से बी पी एम पुनीत सक्सेना , एन एम एस सुमन राय , पी एम डब्ल्यू मोहम्मद तस्लीम उपस्थित रहे।
News Category:
Place: