![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220308-WA0137.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली शाही _ आज कस्बा शाही में मुक्ता प्रसाद डिग्री कॉलेज के द्वारा एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ ग्राम कनु नगला में किया गया ।इस मौके पर छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 100 रही है। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने के कारण शिविर प्रारंभ होने से पहले कई छात्राओं के द्वारा काव्य पाठ और महिला सशक्तिकरण के बारे में बोला गया। शिविर प्रारंभ होने के मौके पर और महिला सशक्तिकरण पर कॉलेज की छात्रा राधा मोहनी , निशा बी ,सरोज, इंदु ,आदि छात्राओं ने अपने विचार रखे।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर दिनेश गंगवार जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की आज के समाज में महिलाओं का सशक्तिकरण होना अति अनिवार्य है और एनएसएस के कैंप के द्वारा और एनएसएस के सामाजिक कार्य के द्वारा छात्राओं के अंदर जो गुण विकसित होता है वह समाज और परिवार के हित में होता है और स्वयं का सशक्तिकरण भी करता है
इस मौके पर महाविद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला गंगवार जी ने छात्राओं को कठिन परिश्रम और जीवन में अपने पर विश्वास करने के बारे में जागरूक किया ।और बताया कि जीवन में कठिन परिश्रम के द्वारा कुछ भी पाया जा सकता है और भारतीय समाज में मजबूत होती महिलाओं के कारण समाज और परिवार हमेशा मजबूत होते आए हैं और होते रहेंगे। इसलिए समाज का भी एक कर्तव्य बनता है कि वह अपने समाज की महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में विचार करें और प्रयास करें। महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ अंजू सिंह ने भी अपने सुझाव महिला सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं से साझा किया। एनएसएस कैंप के आरंभ के मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश पांडेय नोडल अधिकारी डॉ शबाब मियां ,प्रवक्ता कु.सुरभि जौहरी ,कु.स्मृति यादव,विपिन पांडे, राम प्रताप जी, रामस्वरूप कश्यप, अवधेश कुमार, दिनेश कुमार आदि प्रवक्ता उपस्थित रहे।