![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220309-WA0003.jpg)
RGAन्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा
बरेली, 8 मार्च। ज़िलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया के अंतर्गत यह ज्ञात हुआ है कि कतिपय प्रत्याशियों और उनके एजेंट द्वारा परसाखेड़ा स्थित मतगणना स्थल पर जा रही एक गाड़ी को रोक लिया गया था जिसमें तीन बक्से रखे हुए थे।
ज़िलाधिकारी ने आगे बताया कि उन लोगों द्वारा आपत्ति किए जाने पर वे स्वयं वहां उपस्थित हुए और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों और उनसे जुड़े अन्य लोगों के बीच में बॉक्स को चेक किया गया तो यह पाया गया कि उसमें खाली बॉक्स थे और मतगणना हेतु आवश्यक लेखन सामग्री थी।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि प्रकरण की जांच भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके बाद वहां उपस्थित लोग इससे संतुष्ट हुए और मामला शांत हुआ। प्रत्याशियों द्वारा सीसीटीवी कैमरे से स्ट्रांग रूम देखने की इच्छा व्यक्त किए जाने पर उन्हें दिखाया गया और वह संतुष्ट होकर वापस चले गए।
—————-