ये रंग और गुलाल की नहीं, है लड्डुओं की होली, बरसाना में कल बरसेंगे 2500 किलोग्राम लड्डू

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Holi 2022 लड्डू होली पर श्रीजी के धाम में बरसेंगे 25 कुंतल लड्डू। 10 मार्च को होगी लड्डू होली तैयार होने लगे लड्डू। मंदिर प्रशासन ने भी होली को लेकर पूरी कीं तैयारियां। बुधवार सुबह से बरसाना में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया 

Holi 2022: बरसाना में लड्डू की होली 10 मार्च को खेली जाएगी।

आगरा, । प्रेम और श्रद्धा की लड्डू होली में बरसाना के श्रीजी धाम पर 25 कुंतल लड्डू लुटाए जाएंगे। 10 मार्च को लड्डू होली के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। दुकानों पर लड्डू तैयार हो रहे हैं। ये लड्डू श्रद्धालुओं द्वारा तैयार कराए जा 

ब्रज में होली की धूम है। 11 मार्च को बरसाना की जग प्रसिद्ध लठामार होली है। इससे एक दिन पहले 10 मार्च को श्रीजीधाम में लड्डू होली होगी। लाड़ली जी मंदिर प्रशासन ने लड्डू होली की तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं श्रीजी धाम में लड्डू लुटाने के लिए श्रद्धालु भी आतुर हैं। यहां श्रद्धालु लड्डू होली की खुशी में लड्डू लुटाते हैं। लंदन इंस्टीट्यूट आफ वैदिक एजुकेशन संस्थान से जुड़े गुजरात के श्रद्धालु तिरकालज्ञ प्रभु 15 कुंतल लड्डू तैयार करा रहे हैं। श्रीधाम बरसाना फाउंडेशन के चेयरमैन जयभगवान गोयल भी पांच कुंतल लड्डू लुटाएंगे। कस्बे के रूपचंद श्रोत्रिय द्वारा भी पांच कुंतल लड्डुओ

क्या है परंपराL

लठामार होली में नंदगांव के हुरियारे बरसाना की हुरियारिनों से होली खेलने आते हैं। इससे एक दिन पहले नंदगांव का पंडा बरसाना में किशोरी जू के महल में ये संदेशा लेकर आता है कि लठामार होली पर कृष्ण अपने सखाओं संग होली खेलने आएंगे। इस दिन मंदिर में पहले समाज गायन होता है। पंडा को लड्डू खाने को दिए जाते हैं। इसके बाद मंदिर सेवयात श्रद्धलुओं को 

बरसाना में आज से वाहनों का प्रवेश बंद

लठामार होली में भाग लेने के लिए मंगलवार से ही श्रद्धालुओं का आगमन होने लगेगा। इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बुधवार सुबह से वाहनों का प्रवेश बरसाना कस्बे में प्रतिबंधित कर दिया गया है। होली मेला में भाग लेने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना आते। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बुधवार सुबह से ही कस्बे में श्रद्धालुओं के वाहनों को घुसने से रोक दिया जाएगा। सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों को 9 मार्च की सुबह से ही रोक दिया जाएगा। छोटे वाहनों को शाम से रोका जाएगा। 10 व 11 मार्च को मेला क्षेत्र में बाइक व ई-रिक्शा पर भी प्रत

यह रहेंगी पार्किंग व्यवस्था

श्रद्धालु पांच किलोमीटर पैदल चलकर बरसाना पहुचेंगे। लठामार होली के मद्देनजर कोसीकलां से आने वाले बड़े वाहनों को संकेत तथा छोटे वाहनों को गाजीपुर पर रोका जाएगा। छाता की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को श्रीनगर मोड़ पर रोका जाएगा। कामा की तरफ से आने वाले वाहनों को राधा बाग पर रोका जाएगा। गोवर्धन की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को जरेला चौराहे पर तथा छोटे वाहनों को क्रेशर के समीप रोका जाएगा। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश मलिक ने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र में 40 बैरियर व 24 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। वीआइपी वाहनों को कस्बे में स्थित यादव मुहल्ला तिराहा पर रोका जाएगा। वहीं राधारानी मंदिर मार्ग वनवे रहेगा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.