प्रयागराज परिक्षेत्र की सात सीटों पर दिग्‍गजों की प्रतिष्‍ठा फंसी, परिणाम पर टिकी निगाहें

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Vidhan Sabha Elections 2022 इलाहाबाद पश्चिमी से मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व इलाहाबाद दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता पर दोबारा मैदान मारने की चुनौती है। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के समक्ष प्रयागराज परिक्षेत्र व आसपास के जिलों में भी पार्टी की जीत दिलाने की च

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: प्रयागराज, प्रतापगढ़ व कौशांबी में कई दिग्‍गजों के भाग्‍य का फैसला 10 मार्च को होगा

प्रयागराज, । यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत पांचवें चरण में 27 फरवरी को प्रयागराज परिक्षेत्र यानी प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी की 22 सीटों के लिए मतदान हुआ था। इस बार भी कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। प्रयागराज में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही करछना से सपा प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह के लिए दोबारा मैदान मारने की चुनौती होगी। बसपा सरकार में मंत्री रह चुके राकेश धर त्रिपाठी भी इस बार अपना दल (एस) से मैदान में हैं। लोगों में उत्‍सुकता भी है। हालांकि जीत-हार का फैसले के बीच सिर्फ एक दिन की दूरी है। 10 मार्च को मतगणना के बाद स्थिति स्‍पष्‍ट हो जाएगी।

कौशांबी की हाट सीट सिराथू पर डिप्‍टी सीएम और पल्‍लवी पटेल

कौशांबी में सिराथू विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ीं अपना दल (कमेरावादी) नेत्री पल्लवी पटेल से मुकाबला रहा। इसी जिले की मंझनपुर सीट से पूर्व मंत्री इंद्रजीज सरोज ने भी सपा प्रत्याशी के रूप में ताल ठोका।

प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह, आराधना मिश्रा, राजेंद्र प्रताप

प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह (राजा भइया) के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा मोना और पट्टी में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती का चुनाव नतीजा उत्सुकता का सबब रहेगा।

वर्ष 2017 में प्रयागराज, प्रतापगढ़ व कौशांबी में भगवा लहर थी

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में तीनों ही जिलों में भगवा लहर दौड़ी थी। प्रयागराज की 12 में आठ सीटें भाजपा व एक सहयोगी अपना दल (एस) के खाते में गई थी। प्रतापगढ़ में कुंडा, रामपुर और बाबागंज को छोड़कर शेष चारों सीटों पर भाजपा व सहयोगी दल जीते थे। कौशांबी की तीनों सीटों पर भगवा परचम लहराया था।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.