बदायूं में सरकार बनने पर लगी अजीब शर्त, पंचायत के सामने कोरे कागज पर हुआ फैसला, पढे़ पूरा मामला

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Vidhansabha Election Result 2022 यूपी के बदायूं में विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने से पहले एक रोचक मामला सामने आया है।यहां के दो किसानों ने सरकार बनने के दावों को लेकर पंचायत के सामने ऐसी शर्त लगाई। जिसे जानकर आप थोड़ी देर के लिए हैरान हो जाए

बदायूं में सरकार बनने पर लगी अजीब शर्त, पंचायत के सामने कोरे कागज पर हुआ फैसला, पढे़ पूरा मामल

बरेली, UP Vidhansabha Election Result 2022 : उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव बड़ा ही रोचक होता है। यहां राजनीतिक पार्टियों के साथ उनके कार्यकर्ता तो पूरी दम लगाते ही हैं। लेकिन यहां मतदाता भी चुनाव में पूरी रुचि लेते हैं। अब मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका हैं।ऐसे में गांव गलियाें में सरकार किसकी बनेगी, इस पर बहस छिड़ी हुई है।जिला बदायूं के कस्बा ककराला में ऐसी ही एक बहस के दौरान दो खेतिहर किसानों ने अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा करने लगे।बहस इतनी बढ़ गई कि पंचायत बुला ली गई।पंचायत के सामने तय हुआ कि दोनों किसानों में से जिसकी पार्टी की सरकार बनेगी, उसे दूसरा किसान एक साल के लिए अपनी जमीन खेती करने के लिए देगा।इसके लिए बाकायदा कोरे कागज पर लिखा पढ़त की गई।

ब्लाक म्याऊँ क्षेत्र का गांव बिरियाडांडी शेखूपुर विधानसभा में आता है।इस बिरियाडांडा गांव से पंचायत पत्र वायरल हो रहा है जिसने जनपद के ही नहीं गैर जनपद के अलावा राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा है। यहां के दो किसानों में गांव के चौराहे पर ऐसी बहस हुई जो बड़े फैसला के लिये पंचायत में बदल गयी। गांव निवासी विजय एक पार्टी के पक्ष में बोल रहे हैं, वहीं शेर अली दूसरी पार्टी के समर्थन में हैं।विजय सिंह और शेर अली के बीच बहस हुई विजय सिंह बोले सरकार 10 मार्च को हमारी पार्टी की ही बन रही है तो शेर अली बोले दस मार्च को सरकार हमारी पार्टी की बन रही है। बहस करते-करते दोनों लोगों ने चार बीघा जमीन सालभर के लिये फसल करने को दाव पर लगा

चुनावी बहस की शर्त को स्वीकारने के लिये गांव में प्रमुख ग्रामीणों को बुलाकर पंचायत लगाई गई और भरी पंचायत में स्वीकार किया की भाजपा की सरकार बनी तो शेर अली शाह चार बीघा जमीन विजय सिंह को सालभर तक फसल करने को देंगे। अगर सपा की सरकार बनी तो विजय सिंह चार बीघा जमीन शेर अली शाह को सालभर के लिये फसल करने के लिये देंगे। इस बात से मुकर न जायें इसके लिये गांव के प्रमुख लोग किशनपाल सेंगर, जय सिंह शाक्य, कन्ही लाल, राजाराम, उमेश, राजीव कुमार, सतीश कुमार सहित 12 गवाह ने पत्र तैयार कराया और उस पर अपनी गवाही दी है। भरी पंचायत में पत्र लिखा गया और फैसला हुआ इसके बाद यह पत्र जनपद में वायरल हुआ है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.