![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/08_03_2022-azam_khan_in_judicial_custody_22528520.jpg)
RGAन्यूज़
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां ने जेल में रहते हुए ही उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर से सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा है। वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने स्वार-टांडा सीट से चुनाव लड़ा
सीतापुर जेल में फरवरी 2020 से बंद हैं सपा सांसद आजम खान
जिला जेल में बंद सपा सांसद को हाईकोर्ट ने राहत दी है। कोर्ट ने एक मामले में सपा सांसद की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। जमानत मंजूर हाेने के बाद सपा सांसद की रिहाई पर चर्चा तेज हो गई है। फिलहाल, वह जेल से बाहर कब आएंगे, अभी यह स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि दो मामलों में अभी फैसला आना बाकी है। जेलर आरएस यादव ने बताया कि सपा सांसद आजम खां की रिहाई से संबंधित
फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में सपा सांसद : रामपुर से सपा सांसद आजम खां को पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला के साथ 27 फरवरी 2020 को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया था। सपा सांसद को जिला जेल में दो वर्ष से अधिक समय हो गया है। इस बीच वह कोविड संक्रमित भी हुए। उपचार के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कई दिन भर्ती रहे। पत्नी डा. तजीन फात्मा 21 दिसंबर 2020
अब्दुल्ला की रिहाई के बाद से लगने लगे कयास : 15 जनवरी 2022 को सपा सांसद के बेटे अब्दुल्ला आजम जेल से रिहा हुए थे। बेटे की रिहाई के बाद से सपा सांसद की रिहाई के कयास भी लगने लगे थे। मामलों में पैरवी भी तेज हुई। सपा सांसद ने विधानसभा चुनाव में जेल से ही नामांकन दाखिल किया है। वह रामपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे