RGAन्यूज़
यूपी के संडीला में निर्मित विश्व प्रसिद्ध वेब्ले स्काट रिवाल्वर के उत्पादन के सापेक्ष तीन से चार गुणा मांग को देखते हुए दो साल तक की वेटिंग मिल रही है। शस्त्र के शौकीन लोगों ने वेब्ले स्काट को हाथों हाथ लिया
कंपनी में कुछ दिन के लिए बुकिंग बंद करने पर चल रहा विचार।
हरदोई,। लड्डुओं की मिठास के लिए प्रसिद्ध संडीला में निर्मित विश्व प्रसिद्ध वेब्ले स्काट रिवाल्वर की मांग आसमान छू रही है। उत्पादन के सापेक्ष तीन से चार गुणा मांग को देखते हुए दो साल तक की वेटिंग मिल रही है। कंपनी निदेशक का कहना है कि अब कुछ दिन के लिए बुकिंग बंद करने पर विचार किया जा रहा है।
कानपुर-लखनऊ की आम्र्स कंपनी स्याल ग्रुप ने मेक इन इंडिया मुहिम के तहत संडीला में इंग्लैंड की मशहूर कंपनी वेब्ले की इकाई स्थापित की थी। अपनी खूबियों के लिए मशहूर रिवाल्वर को शस्त्र के शौकीन लोगों ने हाथों हाथ लिया। कंपनी के निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह स्याल ने बताया कि शुरुआत से ही बुकिंग के लिए मारामारी मची थी। पूरे देश से करीब ढाई हजार रिवाल्वर की बुकिंग थी। इसे देखते हुए नई बुकिग बंद कर दी गई थी और बड़े स्तर पर रिवाल्वर का निर्माण कराया गया। 2021 में रिवाल्वर बाजार में आने के बाद बुकिंग शुरू हु
उन्होंने बताया कि हर माह औसतन दो से ढाई सौ रिवाल्वर का निर्माण हो पा रहा है, लेकिन बुकिंग कई गुणा अधिक होती है। अब तो हालत यह हो गई है कि आज बुकिंग कराने वाले को दो साल बाद डिलीवरी की तिथि दी जा रही है। निदेशक सुरेंद्र पाल सिंह स्याल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दो और पूरे देश में 15 वितरक हैं। सभी के यहां मांग अधिक है और उसी को देखते हुए कुछ दिन के लिए बुकिंग बंद करने पर विचार