RGAन्यूज़
Holi 2022 डांस और गाने का जुनून आपको होली पर पुरस्कार जीतने का खास मौका देगा। ट्रेंड्स आपकी होली को और भी खास बनाने के लिए के साथ लेकर आए हैं एक शानदार मौका। बस अपना रिकार्डेड वीडियो दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेज दें
10 मार्च शाम पांच बजे तक अपनी वीडियो सबमिट कर सकते है
लखनऊ,। सिर्फ 30 सेकेंड्स का वीडियो आपको जीता सकता है लाखों का इनाम, ट्रेंड्स आपकी होली को और भी खास बनाने के लिए दैनिक जागरण के साथ लेकर आए हैं एक शानदार मौका, जहां बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं पार्टिसिपेट। कहीं आपसे ये मौका मिस ना हो जाए इसलिए आज ही बनाएं 30 सेकेंड्स से एक मिनट तक का वीडियो और दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेज दें।
सिर्फ दो दिन और... : प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको घर बैठे होली की धुन पर सिर्फ अपने गाने या डांस का ट्रेंडी वीडियो बनाना होगा। यह होली का लोक गीत भी हो सकता है। जरूरी नहीं कि गाने की वीडियो म्यूजिक के साथ ही हो। 10 मार्च शाम पांच बजे तक अपनी वीडियो सबमिट कर सकते हैं। अगर आप वीडियो आनलाइन भेज रहे हैं, तो वीडियो का साइज 100 एमबी से कम
विजेताओं से मिलेंगे मशहूर सितारे : विजेताओं से पसंदीदा सितारे ताहिर राज भसीन और श्वेता त्रिपाठी मिलेंगे। इतना ही नहीं, विजेताओं को घोषित तारीख पर मिलेगा सात लाख रुपये तक का ईनाम। इससे बेहतर यादगार होली क्या हो सकती है? प्रतियोगिता से जुड़ी हर अपडेट आपको www.trendsholikaharrang.com पर और दैनिक जागरण के माध्यम स
ऐसे भेजें वीडियो : वीडियो के साथ अपना नाम, शहर, प्रदेश और पिनकोड (हिंदी या अंग्रेजी में) भी जरूर लिखकर भेजें। साथ ही अपने वीडियो को आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी #HoliKaHarRang के साथ शेयर करना होगा. शेयर किए गए अपने वीडियो के साथ @reliancetrends और #dainikjagran को टैग करन