![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_03_2022-evm_22529710.jpg)
RGAन्यूज़
वाराणसी जिले में ईवीएम प्रकरण में बवाल अब भी पूरी तरह से शांत नहीं हो सका है। इस मामले में परिसर में मिले सिंबल लोडिंग मशीन और चिप की अब नेताओं के सामने जांच होगी और उनको संतुष्ट किय
मतगणना स्थल पर अब चिप को लेकर भी चर्चा हो रही है।
वाराणसी। जिले में ईवीएम पर मचा तूफान भले आधी रात के बाद थम गया हो लेकिन अभी भी इस मामले में चिंगारी सुलग ही रही है। रात में पथराव और लाठी चार्ज के बाद भी सपाइयों, सुभापा और कांग्रेसियों को समझाने में जहां प्रशासन को नाकों चने चबाने पड़े वहीं परिसर में दवाओं के पैकेट में मिले सिंबल लोडिंग मशीन और चिप को लेकर आज बुधवार की दोपहर दोबारा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की जुटान होने ज
ईवीएम बवाल प्रकरण में आज फिर से वाराणसी में मतगणना स्थल पहड़िया में प्रत्याशी जुटेंगे। पहड़िया स्थित मतगणना स्थल से ईवीएम बाहर ले जाए जाने पर हुए आठ घंटे चले बवाल के बाद प्रशासन व प्रत्याशियों को बीच सहमति तो बन गई लेकिन कुछ शंकाएं रह गईं हैं। इसमें परिसर में खड़ी गाड़ी में दवाओं के पैकेट में मिली सिंबल लोडिंग मशीन व चिप को लेकर बुधवार दोपहर एक बार फिर प्रत्याशियों की जुटान हो रही ह
वहीं दूसरी ओर इस मामले में रात में विवाद भले ही थम गया हो लेकिन प्रत्याशियों के सामने ही प्रशासन इनकी जांच कराएगा। इसके साथ ही प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम में चौकसी की स्थिति भी दिखाई जाएगा ताकि कोई किसी के मन में कोई आशंका न रह जाए। साथ ही मतगणना के दिन या उसके बाद किसी तरह का कोई सवाल न उठाया जा सके।
दरअसल मंगलवार की शाम करीब चार बजे दो वाहनों में ईवीएम भरकर मतगणना स्थल पहड़िया मंडी से रवाना होने के दौरान सपाइयों ने वाहन को कब्जे में लेने के साथ ही बवाल शुरू कर दिया। उपद्रव के दौरान लाठी चार्ज होने के साथ ही झडृप भी खूब हुई। इस दौरान ईवीएम ही नहीं बल्कि सिंबल लोडिंग मशीन और चिप मिलने के बाद इस प्रकरण का भी पटाक्षेप होना शेष है। दरअसल ईवीएम के अतिरिक्त परिसर में अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मौजूदगी चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का प्रयास पार्टियों की ओर से माना जा रहा है।