पाकिस्तान: पायलट्स की फर्जी डिग्री का खुलासा, 10वीं पास किए बिना उड़ा रहे प्लेन

Praveen Upadhayay's picture

RGA News लाहौर

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पीआईए के 7 कर्मचारियों की डिग्री फर्जी पाई गई। उनमें से पांच ने तो दसवीं तक पास नहीं की है।

पाकिस्तान में सात पायलटों समेत 50 से अधिक कर्मचारी फर्जी डिग्री रखने के दोषी पाए गएपाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने इन सबके अनुबंध रद्द कर दिए हैंये कार्रवाई पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस के कर्मचारियों के खिलाफ हुई हैसीएए ने बताया कि पीआईए के 7 पायलट्स की डिग्री फर्जी पाई गई, जिनमें से पांच ने तो दसवीं तक पास नहीं की

लाहौर 
पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कपंनी ने सात पायलटों समेत 50 से अधिक कर्मचारियों के अनुबंध रद्द कर दिए हैं। ये सभी फर्जी डिग्री रखने के दोषी पाए गए थे। फर्जी डिग्रियों और सर्टिफिकेट के साथ पायलटों और केबिन सदस्यों के खिलाफ पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय की कार्यवाही के मद्देनजर यह निर्देश जारी किए गए हैं। 

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। संबंधित शैक्षिक संस्थानों ने इनकी डिग्रियां फर्जी पाईं।’ 

पीआईए के प्रवक्ता मसहूद तजवर ने कहा कि फर्जी डिग्रियां रखने वाले सभी कर्मचारियों के मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। सीएए ने कहा कि पीआईए के 400 अन्य कर्मचारियों की डिग्रियों की जांच भी चल रही है। प्राधिकरण के महानिदेशक हसन बेग ने उन सभी पायलटों और क्रू सदस्यों के लाइसेंस भी निलंबित करने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने अभी तक अपनी डिग्रियां और सर्टिफिकेट जमा नहीं किए हैं। 

पाकिस्तानी अखबरों के मुताबिक, सीएए ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की बेंच को बताया था कि पीआईए के 7 पायलट्स की डिग्री फर्जी पाई गई हैं और उनमें से पांच ने तो दसवीं तक पास नहीं की है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.