![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_03_2022-neeraj_bora_22533822.jpg)
RGAन्यूज़
Lucknow North Election Result 2022 Vote Counting News Updates लखनऊ की उत्तरी विधानसभा सीट पर शुरुआती चरणों में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने अच्छी बढ़त बना ली थी लेकिन अंतिम 7-8 राउंड में भाजपा के नीरज बोरा ने निर्णायक बढ़त बन
लखनऊ, [ उत्तर विधानसभा सीट पर विभिन्न चरणों में मिजाज बदला। रमाबाई अंबेडकर स्थल पर चली मतगणना के शुरुआती रुझानों में सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने बढ़त बनाए रखी। 16 चरणों तक पूजा ने भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा को कांटे की टक्कर दी। लगभग 20 हजार वोटों की बढ़त के बाद साइकिल धीरे धीरे ट्रैक से उतरने लगी और अंतत: कमल खिल उठा। शुरुआती रुझानों में भले ही भाजपा पीछे चल रही थी लेकिन उसके समर्थकों के चेहरे पर इसकी चिंता बिल्कुल नजर नहीं आ
शुरुआती आठ चरणों की मतगणना में सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला को 38,712 वोट और भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा को 24,500 वोट मिले। आठवें चरण तक पूजा के पास 14,160 वोटों की बढ़त रही। 14वें चरण तक पूजा को 61,936 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी डा. नीरज बोरा को 49,713 मत मिले। मतगणना के 17वें चरण से पूजा शुक्ला के मतों की संख्या में कमी आने लगी। फिर भी कुल मतगणना में वह डा. नीरज से आगे रहीं। 19वें चरण से कमल ने खिलना
डा. नीरज बोरा ने कुल 75,181 मतों से बढ़त बनाई। इस दौरान पूजा भी 20वें चरण तक 76,614 मतों के साथ डा. नीरज को कड़ी टक्कर देती रहीं। 24वें चरण तक डा. नीरज बोरा ने 98,171 मतों पर बढ़त बनाई तो वहीं पूजा 84,995 मतों पर आ गईं। 31वें चरण तक डा. नीरज 1,33,347 मत से आगे और पूजा 1,01996 मतों तक सीमित हो गईं। इसके बाद साइकिल की रफ्तार लगातार धीमी पड़ती चली गई और कमल खिल उठा। 33वें और अंतिम चरण के बाद डा. नीरज बोरा को 1,39,159 वोट और पूजा शुक्ला को 1,05,206 वोट मिले। उत्तर विधान सभा सीट पर डा. नीरज ने 33,953 वोटों से जीत दर्ज कर दोबा