RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
बरेली:- आज दिनांक 12-3-2022 को श्री रामलीला संचालन समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी उपाध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा महामंत्री दिनेश दद्दा अंशु सक्सेना मीडिया प्रभारी प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में श्री राम लीला का शुभारंभ श्री गणेश पूजन श्री राम पूजन कर पताका पूजन किया गया उपरांत पताका पूजन कर पताका यात्रा श्री नरसिंह मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ी बमनपुरी, सौदागरन, सीताराम कूचा, गढैया, छोटी बमनपुरी, मलूकपुर चौकी से होते हुए नरसिंह मंदिर पर समापन हुई पताका यात्रा का लोगों ने जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया रामलीला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब पूर्व गवर्नर किशोर कटरु जी रहे
मीडिया प्रभारी प्रवीण उपाध्याय ने जानकारी दी कि कल के रामलीला मंचन में नारद मोह एवं रावण राज का मंचन किया जाएगा आज के कार्यक्रम में श्री राम भक्तों की भीड़ के साथ पूर्व पार्षद महेश पंडित, राजकुमार डिश वाले, रंजीत रस्तोगी, राधा कृष्ण रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, गौरव सक्सेना, पंकज मिश्रा, संचालन प्रमुख विवेक शर्मा, नवीन शर्मा, सोनू पंडित विनोद शर्मा, मनोज शर्मा योगेश जयसवाल, ज्ञानेश जयसवाल, शेखर रस्तोगी, सर्वेश रस्तोगी, शिवम रस्तोगी, धीरज वैश्य, जनार्दन आचार्य, श्रीमती नीलिमा पाठक, श्रीमती अनुराधा शर्मा, आरती तिवारी एवं हनुमान दल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे
प्रवीण उपाध्याय मीडिया प्रभारी
श्री रामलीला संचालन कमेटी बरेली
9528988833
श्री राम लीला महोत्सव का श्री गणेश पूजन एवं पताका यात्रा धूमधाम से निकालकर किया रामलीला का शुभारंभ
Mar
12
2022
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: