RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली थाना ।गुरुवार दिनांक 10 मार्च 2022 को मुक्ता प्रसाद डिग्री कॉलेज की तरफ से सात दिवसीय एनएसएस कैंप के रक्षा स्थल जो कि कनु नगला गांव है पर एनएसएस के कैंप में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें छात्रों के द्वारा अशोक के वृक्ष ,फूलों के वृक्ष ,और कुछ औषधि वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर एनएसएस के नोडल डॉ अधिकारी, डॉ शबाब मिया जोकि कैंप स्थल पर ही मौजूद रहते हैं के द्वारा छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व और वृक्षों के द्वारा होने वाले फायदे के बारे में छात्र छात्राओं को जागरूक किया और भविष्य में वृक्षारोपण के लिए संकल्पित भी किया ।
इस मौके मनदीप कौर, पवनदीप दीपमाला, शिवानी दिव्या शर्मा, सृष्टि राठौर ,काजल सक्सेना, रश्मि, अंजू राठौर, मनोज कुमार, शिव कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए छात्रों की संख्या कार्यक्रम में लगभग 50 की रही।