RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ स्थानीय थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव की प्रधान सोमवती के पति जिया लाल का शुक्रवार को कैंसर से लम्बी बीमारी के बाद देहांत हो गया। जैसे ही यह ख़वर क्षेत्र में फैली, शोक की लहर दौड़ पड़ी।
बता दें कि शुक्रवार को दोपहर के समय स्थानीय थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव बलूपुरा की प्रधान सोमवती के पति जिया लाल का कैंसर से लम्बी बीमारी के बाद देहांत हो गये। पिछले दो वर्षो से वे कैंसर से पीड़ित थे। शाम को देर शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गये हैं। उनका एक बेटा वेब डिज़ाइन का काम करता हैं जबकि छोटा बेटा विनोद गंगवार अपनी माँ की प्रधानी के कार्यों में सहायता करता हैं।