होली व शव ए बारात शांति और सौहार्द से मनाने की अपील

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

फतेहगंज पश्चिमी _ होली व शव ए बारात त्यौहार शांति और सौहार्द से मनाने के लिए थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में सभी धर्म और समुदाय के लोगों ने हिस्सा लेकर आपस में शांति और सौहार्द से होली व शव ए बारात मनाने की अपील की
पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि होली और शव ए बारात का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है इससे लोगों को सीख लेनी चहिए ।
पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो अगर नगर व क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा अराजकता फैलाई या शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सभी को अवगत कराया गया कि अगर आपके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग होती है या कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से अराजकता फैला रहा है तो पुलिस को अवगत कराएं ताकि उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए
इस दौरान-चौकी प्रभारी अजय शर्मा एसआई नरेंद्र सिंह एसआई ओमपाल सिंह के अलावा भाजपा मण्डल संजय चौहान, ओमेंद्र चौहान ,अमित साहू , सूरज राठौर, जतिन चौहान ,व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सूचित अग्रवाल, सुनील रस्तोगी, नदीम अंसारी,अमन सिंह,  सभासद महेंद्र पाल शर्मा, ठाकुर उमेश सिंह,राजेन्द्र फौजी, एम इश्तियाक खांन, अमान अंसारी ,वसीम सिद्दिकी, इरफान सलमानी,आबिद खांन, सरदार अजहरी, सौरभ पाठक, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, राजकुमार कश्यप, केसी शर्मा, इमरान अंसारी, शाकिर, कपिल यादव आदि कस्बे व आसपास गांव क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं कस्बे के गणमान्य लोग लोग मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.