

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली _इज्जत नगर थाना क्षेत्र में 7 साल की मासूम नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म करने बाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है मासूम बच्ची के परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी घर के बाहर चीज लेने गई थी काफी देर हो जाने के बाद वापस न लौटने पर उसकी (छानबीन) तलाश शुरू कर दी घर से कुछ दूरी पर बच्ची बेहोशी हालत में पड़ी मिली आरोप है उनकी बेटी के साथ दरिंदगी की गई थी आपको बता दें कि मासूम बच्ची से दुष्कर्म की खबर पर लोगों में आक्रोश फैल गया था गुस्साए लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था देखते ही देखते लोगों ने नैनीताल हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया था आरोपी की कार्यवाही के साथ गिरफ्तारी की मांग को लेकर नैनीताल हाईवे पर पहुंचे थे इनमें महिला और पुरुष भी शामिल थे गिरफ्तारी न होने तक सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पर पहुंचे आला पुलिस अधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और जाम खुलवाया शनिवार सुबह 4:00 बजे के करीब पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय के पास रोड नंबर 7 पर आरोपी शिवा और शिवम पुत्र बबलू उर्फ राजेंद्र निवासी राम नगर कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने पुलिस टीम पर अवैध तमंचा से फायरिंग की थी जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी आरोपी पर फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गोली लग गई घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट