![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_03_2022-agra_accident_22544762.jpg)
RGAन्यूज़
हादसे के बाद स्थानीय नागरिक बचाव के लिए दौड़े और दोनों घायलों को अस्पताल भेजने का प्रयास किया। लेकिन युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल युवती को अस्पताल में दाखिल कराया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दि
हादसे के बाद घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस
आगरा। आगरा में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जगदीशपुरा क्षेत्र की आवास विकास कालोनी सोमवार शाम सड़क किनाने खड़े लोडिंग टेंपो से बुलेट बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि युवती की उपचार के दौरान मौत हो
एक लोडिंग टेंपो खड़ा था
घटना शाम करीब पांच बजे की है। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा प्रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि नगला अजीता निवासी 22 वर्षीय प्रिया अपने परिचित पवन के साथ बुलट (बाइक) पर आ रही थी। आवास विकास कालोनी सेक्टर चार में सेंट्रल पार्क के पास एक लोडिंग टेंपो खड़ा था। बाइक उसमें घुस गई। तेज आवाज हुई
बेटा-बेटी की मौत से परिवार में मचा कोहराम
आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर आए। पवन को अस्पताल पहुंचाने तक का मौका नहीं मिला। वहीं प्रिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रिया नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। जवान बेटा-बेटी की मौत से दोनों के स्वजन को हिला दिया है। वे फूट-फूटकर रो रहे हैं। ज्यादा बातचीत करने तक की स्थ