अलीगढ़ में पानी का कनेक्शन गड़बड़ होने पर करनी पड़ेगी जेब ढीली, खुद से नहीं करवा सकेंगे मरम्मत, विभाग ने दिए ये निर्देश

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

अलीगढ़ में पानी के कनेक्शन में गड़बड़ी होने पर अब लोग खुद से मरम्मत नही करवा सकेंगे। इसके लिए जलकल विभाग से अनुमति लेने के साथ ही विभागीय प्लम्बर से इसको ठीक करवाना होगा। इसके साथ ही भुगतान भी करना होगा ये है। आसन त

पानी का कनेक्शन गड़बड़ होने करनी पड़ेगी जेब 

अलीगढ़। आवासीय व व्यावसायी भवनों में दिए गए पानी के कनेक्शन अगर क्षतिग्रस्त हो गए हैं तो इन्हें ठीक कराने के लिए जलकल विभाग की अनुमति तो लेनी ही होगी, साथ में प्लंबर भी विभाग का ही होगा। कनेक्शन कहीं और शिफ्ट कराने, नाले-नालियों से गुजर रही पाइप हटाने का कार्य भी विभागीय प्लंबर करेंगे। जीएम जल ने इसके दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कर्मचारियों के वार्डवार दायित्व भी निर्धारित कर दिए

जीएम जल अनवर ख्वाजा ने बताया कि कुछ इलाकों में दूषित जलापूर्ति की शिकायत मिली थी। विभाग की टीम में जांच की तो पेयजल कनेक्शन नाले-नालियों में क्षतिग्रस्त अवस्था में पाए गए, जिसके कारण लाइन में बैक प्रेशर से गंदा पानी प्रवेश कर रहा था और दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गई

इस प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए उपभोक्ताओं से अपील की गई है। अगर किसी उपभोक्ता का कनेक्शन क्षतिग्रस्त है या नाले-नाली से गुजर रहा है तो कनेक्शन की मरम्मत व शिफ्टिंग का कार्य उपभोक्ता स्वयं अपने खर्चे पर जलकल विभाग से अनुमति से कराएगा। विभाग के लाइसेंस होल्डर प्लबंर द्वारा ही ये कार्य कराया जाएगा। निजी प्लंबर के जरिए ये कार्य नहीं हो

टोंटी लगाना अनिवार्य

जीएम जल ने बताया कि अगर पेयजल कनेक्शन का पाइप नाला-नाली या सड़क क्रास करता है तो ऐसी स्थिति में क्रासिंग दूरी में जीआइ का कवरिंग पाइप ही लगाया जाना चाहिए। बिना बिच कोक (टोंटी) के कनेक्शन को खुला छोड़ने पर कार्रवाई हो सकती है

पानी की बर्बादी रोकने के लिए उपाय

जीएम जल ने कहा कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पानी की टंकी पर अलार्म सिस्टम का प्रयोग किया जाए। इससे टंकी भरने पर अलार्म बज जाता है। नगर निगम के गृहकर, जलकर, जलमूल्य, सीवर शुल्क आदि करों का समय से भुगतान करने पर उपभोक्त

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.