RGAन्यूज़
पिछले दिनों टाटा समूह ने एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया था। अब एयर इंडिया की सारी जिम्मेदारी टाटा समूह पर आ गई है। टाटा समूह हाल ही में देहरादून में फ्लाइटों के आपरेशन
टाटा समूह आगरा एयरपोर्ट से इंडियन एयरलाइंस का सामान उठाने लगा है।
आगरा, । ताजनगरी के खेरिया हवाई अड्डे पर रखा एयर इंडिया का सामान टाटा समूह उठाने लगा है। फ्लाइटों के आपरेशन से जुड़ा सामान देहरादून शिफ्ट कर रहे हैं। हालांकि खेरिया हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का अभी भी काफी कबाड़ पड़ा हुआ है। वहीं, एयर इंडिया ने खेरिया हवाई अड्डा प्रबंधन का पिछला कर्जा अभी तक नहीं चुकाया था, ये कर्जा टाटा समूह को चुकाना है।
पिछले दिनों टाटा समूह ने एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया था। ऐसे में एयर इंडिया की सारी जिम्मेदारी टाटा समूह पर आ गई है। टाटा समूह हाल ही में देहरादून में फ्लाइटों के आपरेशन की तैयारी कर रहा है। इसलिए खेरिया हवाई पर रखा एयर इंडिया का ऐसा सामान जो ठीक स्थिति में है, उसे देहरादून शिफ्ट किया जा रहा है। अभी तक एक-दो सामान ही शिफ्ट हुआ है। बता दें कि देश के दूसरे एयरपोर्ट की तरह से टाटा समूह को विमानन कंपनी एयर इंडिया पर चढ़ा खेरिया हवाई अड्डे प्रबंधन का भी कर्जा चुकाना होगा। इसके लिए प्रबंधन ने पुराना बही-खाता खुलवा दिया है। पाई-पाई का हिसाब तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने अब तक लगभग 2.78 करोड़ रुपये की लेनदारी निकाली है। ये रकम खेरिया हवाई अड्डा पर एय
बीते 27 जनवरी को टाटा समूह में एयर इंडिया की कमान आ गई। ऐसे में टाटा समूह को एयर इंडिया की देनदारी चुकाने की भी शर्त है। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सालों तक खेरिया हवाई अड्डे से अपनी हवाई सेवाओं का संचालन किया। इसके लिए हवाई अड्डा परिसर में न सिर्फ कार्यालय तैयार किया बल्कि फ्लाइट के संचालन में उपयोग आने वाले उपकरणों के लिए भी खेरिया हवाई अड्डा प्रबंधन से जगह किराए पर ली। मगर, बीते लगभग दस साल से एयर इंडिया ने ये किराया नहीं चुकाया है। न ही जगह खाली की। ऐसे में रखरखाव के अभाव में न सिर्फ कार्यालय खंडहर हो गया है बल्कि उपकरण भी कबाड़ा हो गए हैं। ऐसे में अब टाटा समूह को खेरिया हवाई अड्डा प्रबंधन को इसका कर्जा चुकाना होगा। खेरिया हवाई अड्डे के निदेशक एए. अंसारी का कहना है कि टाटा समूह ने