

RGAन्यूज़
शहर की साफ सफाई की जिम्मेदारी संविदा कर्मचारियों के भरोसे रहती है लेकिन इनकी वर्षों से चली आ रही मांग अभी तक पूरी नहीं की जा सकी है जिससे संविदाकर्मियों में नाराजगी देखी जा रही हे। अब बोर्ड बैठक में पुन मुद्दा उठाया जा सकत
नगर निगम में संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी नहीं हो पा रही
अलीगढ़,। नगर निगम में संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी नहीं हो पा रही। न इन्हें स्थायी किया जा रहा, न ही वेतन बढ़ाया जा रहा है। जबकि, स्वच्छता व्यवस्था में इन कर्मचारियों का भी भरपूर योगदान रहता है। वर्षों से नगर निगम में सेवा दे रहे इन सफाई कर्मियों को शासन स्तर से वेतन मिलता है। मगर, इन्हें स्थाई करने का कोई फरमान अभी तक जारी नहीं हो सका है। कर्मचारी यूनियन शासन तक मुद
आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भूमिका अहम
सड़कों की साफ-सफाई हो, या घरों से कूड़ा कलेक्शन, संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भूमिका रहती है। सीवर सफाई का कार्य, स्थायी और आउटसोर्सिंग के अलावा संविदा कर्मचारियों की भूमिका रहती है। निगम में 335 संविदा कर्मी तैनात हैं। कुछ तो सुपरवाइजर बन चुके हैं। लेकिन वेतन उतना ही है, जितना पहले था। वेतन वृद्धि को लेकर नगर निगम अधिकारी हाथ खींच रहे हैं। वहीं, पार्षद वार्डों के अलावा इन्हें निगम सीमा में शामिल हुए गांवों में भी भेजा जा रहा है। नाला गैंग में आउटसोर्सिंग कर्मचारी शामिल हैं। इनका भी वेतन बढ़ाने के लिए निगम अधिकारी तैयार नहीं हो रहे। नगर निगम करीब 1008 कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे हैं। इन्हें 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वेतन मिलता था। जो बढ़ाकर 336 रुपये कर दिया गया। मगर ये कर्मचारी 18000 रुपये मासिक वेतन की मांग कर रहे हैं। कर्मचारी यूनियनें इनके पक्ष में खड़ी हो रही हैं। अधिकारी भी वेतन बढ़ाने का मन बना रहे है
कर्मचारियों को स्थाई करने का मुद्दा उठा
उधर, संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने का मुद्दा दो दिन पूर्व नगर विकास के अपर मुख्य सचिव के समक्ष उठाया गया। उन्होंने आश्वासन दिया है। पूरे मामले को वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। कर्मचारी नेता माणिक लाल नगर का कहना है कि अपर मुख्य सचिव के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गय
अलीगढ़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
- लउनलोड करें हमारी नई एप और पायें अपने शहर से जुड़ी हर ज