RGAन्यूज़
बरेली:- आज दिनांक 18 -3- 2022 को नरसिंह मंदिर बड़ी बमनपुरी कार्यक्रम स्थल से श्री नरसिंह भगवान की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया शोभा यात्रा प्रारंभ होकर मलूकपुर चौराहा बिहारीपुर कुतुब खाना बड़ा बाजार कूंचा सीताराम होते हुए वापस आयोजन स्थल पर संपन्न हो गई 7:00 बजे से रामलीला मंचन में 19 -3- 2022 प्रतिपदा शनिवार को राम वनवास एवं केकई संवाद लीला का मंचन किया गया
भगवान श्री राम की आरती श्री रामलीला संचालन कमेटी के पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे मीडिया प्रभारी (प्रवीण उपाध्याय ने जानकारी दी कि कल श्री रामलीला मंचन में निषाद गंगा घाट शोभायात्रा मोहल्ला साहूकारा मैं केवट संवाद) का मंचन किया जाएगा
आज के कार्यक्रम में श्री रामलीला संचालन कमेटी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी जनों का सहयोग रहा
प्रवीण उपाध्याय मीडिया प्रभारी
श्री रामलीला संचालन कमेटी