![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/21_03_2022-up_mlc_election_22558797.jpg)
RGAन्यूज़
UP MLC Election 2022 भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आज 11 बजे जिला कचहरी में डा. केपी श्रीवास्तव स्थानीय प्राधिकरण इलाहाबाद कौशांबी विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। इसके पूर्व जिला पंचायत कार्यालय के पास प्रयागराज एवं कौशांबी जिले के पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि ज
UP MLC Chunav 2022 स्थानीय प्राधिकरण विधान परिषद के चुनाव के लिए प्रयागराज के भाजपा प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे।
प्रयागराज, । UP MLC Election 2022 स्थानीय प्राधिकरण विधान परिषद के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। सपा की तरफ से मैदान में उतरे मौजूदा विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव ने नामांकन कर दिया है। भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद प्रत्याशी की घोषणा की। पार्टी ने इलाहाबाद कौशांबी एमएलसी चुनाव के लिए डा. केपी श्रीवास्तव को मैदान में उतारा है। वह सोमवार को
भाजपा महानगर अध्यक्ष ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी सलाह
भाजपा के जिला कार्यालय सिविल लाइंस में स्थानीय प्राधिकरण विधान परिषद के चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक भी हुई। इसकी अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने की। उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव को जीतने के लिए संगठनात्मक रणनीति के अनुसार सभी को कार्य करना होगा। पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में
प्रात: दस बजे जिला पंचायत कार्यालय के पास जुटेंगे पदाधिकारी
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 21 मार्च को सुबह 10:00 बजे जिला पंचायत कार्यालय के पास प्रयागराज एवं कौशांबी जिले के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि एकत्र होंगे। सभी से पार्टी के प्रत्याशी डा. केपी श्रीवास्तव मुलाकात करेंगे। 11:00 बजे जिला कचहरी में डा. केपी श्रीवास्तव स्थानीय प्राधिकरण इलाहाबाद कौशांबी विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। इससे पहले रविवार को हुई बैठक में डा. केपी श्रीवास्तव के अतिरिक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, रमेश पासी, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, ज्ञानेश्वर शुक्ला, राजन शुक्ला, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहेंगे
मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाने की दी हिदायत
करछना से नवनिर्वाचित विधायक पीयूषरंजन निषाद ने लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्षेत्र के विकास के लिए सक्रिय रहने की हिदायत भी दी। कहा, जनता ने आप पर विश्वास जताया है और अपना मत दिया है तो आप जी जान से क्षेत्र के लोगों की सेवा में जुट जाएं। अपने विधानसभा क्षेत्र को आदर्श बनाएं। चुनाव में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने करछना की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताय