इनोवा कार की टक्कर से टेंपो सवार तीन लोगों की मौत, प्रयागराज में लखनऊ हाईवे पर हुई यह अनहोनी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग स्थित रेरुआ गांव के सामने रविवार दोपहर प्रयागराज से मंसूराबाद की ओर जा रही अप्पे सवारी गाड़ी में लखनऊ की ओर से आ रही इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। । इस हादसे में अप्पे सवार तीन लोगों की मौत हो

इनोवा कार और सवारियों को लेकर जा रही अप्पे गाड़ी में टक्कर हो गई।

प्रयागरा। होली के दूसरे रोज दुखद घटनाओं का सिलसिला जारी है। प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग स्थित रेरुआ गांव के सामने रविवार दोपहर प्रयागराज से मंसूराबाद की ओर जा रही अप्पे सवारी गाड़ी में लखनऊ की ओर से आ रही इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। एक बाइक सवार भी कार चपेट में आ गया। इस हादसे में अप्पे सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनोवा की नंबर प्लेट पर भारत सरकार  लिखा था। नंबर वाराणसी

दोपहर करीब डेढ़ बजे का वाकया है। लखनऊ की ओर से आ रही कार ने रेरूआ गांव के सामने हाईवे पर अप्पे तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। यह देख आसपास मौजूद लोग दौड़े और कराह रहे लोगों को क्षतिग्रस्त अप्पे से निकालकर सड़क किनारे किया। भीड़ में से ही किसी ने घटना की सूचना नवाबगंज पुलिस को दी। पुलिस ने आकर एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी कौड़िहार पहुंचाया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चौकी इंचार्ज मंसूराबाद ने बताया कि इस दुर्घटना में अप्पे गाड़ी सवार 35 वर्षीय शीलू पत्नी काशी प्रसाद निवासी मुनव्वारपुर नवाबगंज, 50 वर्षीय श्याम नारायण मिश्रा निवासी जोखू का पूरा, महेशगंज प्रतापगढ़, 25 वर्षीय अंशु त्रिपाठी पुत्र धर्मेंद्र त्रिपाठी निवासी बुधई का पूरा नवाबगंज की मौत हो गई। घायलों में रीता देवी पत्नी श्याम नारायण जोखू का पुरवा थाना महेशगंज प्रतापगढ़, देवमती पत्नी दिलीप मुनव्वर पुर थाना नवाबगंज प्रयागराज, भारत गौतम पुत्र जागेश्वर तिवारी तिवारीपुर प्रतापगढ़, राजपती पत्नी भारत गौतम, संतलाल पुत्र भाई लाल निवासी भीखपुर, महारानीदीन पुत्र राम सजीवन निवासी सुल्तानपुर शामिल हैं। 

इस अनहोनी से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। हादसे ने होली की खुशियां छीन लीं। घरों में चीख-पुकार मच गई। मृतकों में एक अंशु त्रिपाठी की शादी को अभी साल भर नहीं हुआ। उसकी पत्नी होली पर मायके गई है। उसे शाम तक इस दुखद घटना के बारे में नहीं बताया

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान

प्रयागराज: शिवकुटी थाना क्षेत्र में शनिवार रात बोलेरो की टक्कर से 35 वर्षीय बाइक सवार मो. ताज की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बोलेरो छोड़कर भाग निकला, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। गढ़ी सराय शाहगंज निवासी मो. ताज प्राइवेट नौकरी करता था। वह घर में अपनी बीवी फरजाना बानो व एक बेटे के साथ रहता था। बताया जाता है कि शनिवार रात वह अकेले बाइक से कुंडा प्रतापगढ़ जा रहा था। फाफामऊ पुल के करीब पहुंचा, तभी सामने से तेज रफ्तार में आई बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे वह जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में मातम छा गया।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.