युवक की हत्या कर शव पहाड़ के खदान में फेंका, शरीर पर चोट के निशान

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Prayagraj Crime News घूरपुर में युवक का शव मिला। उसके सिर व आंख के पास गहरे चोट के निशान व घाव मिले। आशंका है कि उक्त युवक की हत्या कर लाश को गहरे खदान के भरे पानी में फेंक दिया गया

Ghurpur Crime News अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक संग कातिलों ने शराब पी उसके बाद हत्‍या कर दी।

प्रयागराज,प्रयागराज में पिछले दो दिनों से लगातार हत्‍याएं हो रही हैं। हत्‍याओं से जिला दहल गया है। अब यमुनापार में घूरपुर थाना क्षेत्र के भीटा और देवरिया गांव के बीच पहाड़ी के एक खदान में रविवार को एक युवक की लाश उतराती मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पानी से बाहर निकाला। युवक की शिनाख्‍त नहीं हो सकी है। मौके पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ करछना राजेश यादव भी 

घूरपुर थाना क्षेत्र का मामला

जसरा क्षेत्र के भीटा व देवरिया गांव के बीच एक पहाड़ी के गहरे खदान के भरे पानी में रविवार सुबह लोगों ने एक युवक की लाश उतराते देखी तो हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर घूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और खदान से शव को बाहर निकाला। युवक की सिर व आंख के पास गहरे चोट के निशान व घाव मिले। आशंका है कि उक्त युवक की हत्या कर लाश को गहरे खदान के भरे पानी में फेंक दिया गया। डाग स्क्वायड टीम भी पहुंच छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं 

पहचान न होने से मामला पुलिस के लिए उलझा

युवक की पहचान नहीं हो पाने से मामला उलझा हुआ है। घूरपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की है। बताया कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा युवक की पहचान होने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

खदान के पास ही शराब के पाउच, गिलास व नमकीन मिले

खदान के पास ही एक जगह पर शराब के पाउच  गिलास व नमकीन आदि बिखरे पड़े मिले हैं। माना जा रहा है कि युवक के साथ कुछ अन्य लोगों ने भी शराब पिया और नशे में होने पर उसके सिर पर पत्थर से वार कर करके मौत के घाट उतारने के बाद खदान में फेंक दिया। कातिल भाग निकले। इसके पूर्व भी इसी खदान पर इस तरह के कई मामले हो चुके है। शराब पीने के बाद हत्या कर शव फेंके जाने का इस तरह के पांच वर्ष के अंदर यह तीसरा मा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.