![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_03_2022-train_logo_22556674.jpg)
RGAन्यूज़
डीआरएम लखनऊ सुरेश कुमार का इस संबंध में कहना है कि दयालपुर हाल्ट पर पर सरयू एक्सप्रेस का स्टापेज करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इस ट्रेन का ठहराव होगा। दयालपुर को हाल्ट स्टेशन को मिलनी वाली प्रत्येक सुविधाएं दी
सरयू एक्सप्रेस ट्रेन का दयालपुर हाल्ट पर ठहराव को लेकर रेलवे प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
प्रयागराज, प्रयागराज-प्रतापगढ़ रेलमार्ग पर स्थित दयालपुर हाल्ट स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दयालपुर हाल्ट पर जल्द ही सरयू एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा। इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इसे लेकर प्रस्ताव भी तैयार किया गया है और आधिकारिक रूप से दयालपुर हाल्ट पर ट्रेन का स्टापेज दिए जाने की तैयारी की जा
16 वर्ष तक बंद रहे दयालपुर स्टेशन को बीते आठ जनवरी को पुन: छह माह के लिए प्रारंभ किया गया। इस हाल्ट पर अभी एक मात्र ट्रेन संगम-अयोध्या कैंट सुबह 7.31 बजे व वापसी में रात 10.04 बजे एक मिनट के लिए रुकती है। हालांकि प्रयागराज शहर की ओर जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि प्रतिदिन 100 से अधिक लोग शहर जाते हैं, लेकिन सुबह के समय में कोई भी ट्रेन यहां नहीं रुकती, जिसके कारण स्थानीय लोगों को कोई लाभ
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस स्टेशन पर सरयू एक्सप्रेस का भी ठहराव किया जाए, जिससे सुबह 15 गांवों के उन सभी ग्रामीणों को लाभ मिल जाए जो शहर जाना चाहते हैं। इसके लिए ग्रामीणों से सांसद व रेलवे अधिकारियों से भी गुहार लगाई।
स्टेशन पुन: संचालन कराने के लिए गठित टीम के प्रमुख सदस्य शिक्षक मो. रफीक, अमरनाथ, रवि भूषण, पुनीत आदि बताते हैं कि पूर्व में सरयू एक्सप्रेस यहां रुकती थी, जिससे सैकड़ों लोगों के लिए यह ट्रेन जीवनदायी बन जाती थी। व्यापारी, किसान, नौकरीपेशा, छात्र, वकील समेत हर वर्ग के लोग प्रतिदिन शहर जाते हैं। लगभग आठ बजे यह ट्रेन दयालपुर हाल्ट पर आती है। यह ट्रेन पुन: रुकने लगे तो सभी आसानी से शहर जा सकेंगे। इससे रेलवे की आमदनी भी बढ़ेगी और यात्रियों को सुविधा भी मिल जाएगी
डीआरएम लखनऊ सुरेश कुमार का इस संबंध में कहना है कि दयालपुर हाल्ट पर पर सरयू एक्सप्रेस का स्टापेज करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इस ट्रेन का ठहराव होगा। दयालपुर को हाल्ट स्टेशन को मिलनी वाली प्रत्येक सुविधाएं दी जाएं