![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220322-WA0068.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता अमित मिश्रा
बरेली:- समाजवादी पार्टी बरेली के नवनियुक्त विधायक बहेड़ी अताउर रहमान विधायक शहजिल इस्लाम का आज आजाद स्कूल समेत दर्जनभर जगह पर स्वागत किया गया सभी स्थानों पर नवनियुक्त विधायक गणों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया नवनियुक्त विधायक शहजिल इस्लाम ने जनता के बीच में अपनी बात रखते हुए कहा समाजवादी पार्टी सदैव जनहित के कार्यों में लगी रही है हम सब लोग अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में जनता के बीच में सार्थक कार्य करेंगे , नवनियुक्त विधायक अताउर रहमान ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सभी जाति धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर वोट दिया और अपार जनसमर्थन मिला इसके लिए हम सभी विधायक जनता का धन्यवाद देते हैं ।
इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप , शमीम खाँ सुल्तानी , पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद , तनवीर उल इस्लाम , प्रवक्ता मयंक शुक्ला , आदेश यादव , मसरूर साबिर आफताब साबिर राजू ओवैस साबिर आदिल परवेज़ मोहम्मद प्रधान हाशिम रजा तकल्लुम रियाज मोहम्मद आरिफ हिकमत खान हुमायूं कबीर फिरोज खान हनीफ पानवाले मुशर्रफ नूरी सरफराज उर्फ बिल्ला मौजूद रहे ।