प्रस्तावकों के फेर में निर्दलीय प्रत्याशियों के अरमानों पर फिरा पानी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

MLC Elections 2022 अलीगढ़-हाथरस जिले के कुल 15 लोगों ने इसके लिए नामांकन पत्र लिए थे लेकिन सपा-भाजपा प्रत्याशी ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए। दोनों जिलों में किसी भी निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल न

चुनावआयोग के नियमों के तहत इस चुनाव में प्रस्ताव को कम से कम 10 प्रस्तावक देने होते हैं।

अलीगढ़, । विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव में अलीगढ़ स्थानीय प्राधिकरण सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा प्रत्याशी चौ. ऋषिपाल सिंह व सपा के उम्मीदवार जसवंत सिंह ने पूरे दमखम के साथ पर्चा दाखिल किया। इस सीट के लिए महज यही दो नामांकन पत्र भरे गए। हालांकि, अलीगढ़-हाथरस के 15 लोगों ने पर्चे खरीदे थे। इसमें अधिकांश निर्दलीय दावेदार थे, लेकिन प्रस्तावकों के फेर में कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन नहीं कर सका। चुनाव आयोग के नियमों के तहत इस चुनाव में प्रस्ताव को कम से कम 10 प्रस्तावक देने होते हैं। इन सभी प्रस्तावकों के नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में होनी थी। ऐसे में साफ है कि प्रधान, बीडीसी, सभासद, चैयरमैन, पार्षद, विधायक व सांसद में से ही प्रस्तावक बन सकते हैं, लेकिन किसी भी निर्दलीय प्रत्याशी के पास इनमें से प्रस्ताव नहीं मिले। इसके चलते वह नामांकन

उम्‍मीदवार कर चुके हैं नामांकन

विधान परिषद चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन था। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने इसके लिए कलक्ट्रेट स्थित डीएम न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे। कलक्ट्रेट परिसर के अंदर व बाहर भारी पुलिस बल तैनात थी। वहीं, तस्वीर महल चौराहे से कलक्ट्रेट परिसर तक मार्ग भी डायवर्ट कर रखा था। तीन बैरीकेडिंग की गई थी। उम्मीदवारों के साथ आने वाली भीड़ को बैरीकेडिंग पर ही रोका गया, लेकिन दोनों उम्मीदवार भारी भीड़ के साथ नामांकन करने पहुंचे। डीएम न्यायालय में एडीएम सिटी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल ने दोनों प्रत्याशियों से नामांकन पत्र लिए। 

निर्दलीयों ने नहीं दाखिल किया नामांकन

अलीगढ़-हाथरस जिले के कुल 15 लोगों ने इसके लिए नामांकन पत्र लिए थे, लेकिन सपा-भाजपा प्रत्याशी ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए। दोनों जिलों में किसी भी निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए। निर्दलीय उम्मीदवारों को 10 प्रस्तावक जुटाने थे, लेकिन प्रस्वातक नहीं मिले। ऐसे में कोई भी प्रत्याशी पर्चा दाखिल नहीं कर सका। निर्दलीय

 पंडित केशव ने सुबह ही कलक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा वापस कर दिया। उनहोंने कहा कि आम आदमी चुनाव लड़ सकता है तो आम आदमी प्रस्तावक क्यों नहीं हो सकता है। वह इसके को लेकर क

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.