

RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- आज दिनांक 23-32022 दिन बुधवार को श्री रामलीला मंचन में रावण ब्राह्मण रूप धारण करके जंगल में पहुंचते हैं और माता सीता का हरण कर ले जाते हैं माता सीता की रक्षा करते करते जटायु का प्रभु श्री राम के हाथों उद्धार शबरी के घर पहुंचते हैं प्रभु श्री राम शबरी के झूठे बेर खाते-खाते लीला दिखाते हैं इधर राम एवं सुग्रीव मित्रता होती है उपरांत मंचन में बाली वध एवं लंका दहन की लीला का मंचन किया गया आज के मुख्य अतिथि एडवोकेट अनिल द्विवेदी जी रहे
मीडिया प्रभारी प्रवीण उपाध्याय ने जानकारी दी कल श्री रामलीला मंचन मैं समुद्र पार अंगद रावण संवाद का मंचन किया जाएगा
आज प्रभु श्री राम की आरती में समस्त संचालन कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे
आज कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी, उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, विशाल मेहरोत्रा महामंत्री दिनेश दद्दा एडवोकेट, अंशु सक्सेना, मीडिया प्रभारी प्रवीण उपाध्याय, नवीन शर्मा, गौरव सक्सेना, नीरज रस्तोगी, संचालन प्रमुख विवेक शर्मा, शिवम रस्तोगी, जनार्दन आचार्य, पंडित मनोज शर्मा, पंडित सुबोध शर्मा एवं क्षेत्रीय लोगों का सहयोग रहा