अलीगढ़ में डीएम की बैठक के बाद भी नहीं तय हो सका आलू भंडारण का भाड़ा, ये रही वजह

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

अलीगढ़ में आलू भंडारण का किराया तय नहीं हो सका है। कलक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमे आलू उत्पादक किसान व शीतगृह स्वामियों की डीएम ने समस्याओं को सुना लेकिन आलू भंडारण का किराया तय नही हो सका इसकी वजह ये र

बैठक के बावजूद भी नहीं तय हो सका आलू भंडारण का भाड़

 

अलीगढ़,अलीगढ़ कोल्ड स्टोर आनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की गैर मौजूदगी के चलते जिला प्रशासन व कोल्ड स्टोर का आलू भंडारण का भाड़ा तय नहीं कर सका।

डीएम सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में यह बैठक हुई। इसमें जिले के आलू उत्पादक किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए आलू उत्पादक किसान व शीतगृह स्वामियो

बैठक में वर्ष 2022 के लिए शीतगृह भंडारण प्रभार दर निर्धारित करने पर भी विचार विमर्श किया गया। जिला उद्यान अधिकारी डा. धीरेंद्र कुमार ने बताया किगत वर्षों में सादा आलू 250 रूपये प्रति कुंतल व सुगर फ्री आलू 290 रूपये प्रति कुंतल की दर से शीतगृह एसोसिएशन द्वारा निर्धारित दर पर भंडारण किया जा रहा है।

भारतीय किसान यूनियन चौधरी हरपाल सिंह व जिला महासचिव राजपाल शर्मा ने कहा कि गत चार वर्षों से आलू उत्पादक कृषक हानि उठा रहे हैं। आलू उत्पादन की लागत बढ़ रही हैं। ऐसे में सादा आलू 200 रूपये प्रति कुंतल व सुगर फ्री आलू 210 रूपये प्रति कुंतल की दर से भंडारण किया जाए। साथ ही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर रशान के साथ आलू दिया जा

शीतगृह स्वामी इगलास स्थित एमएस कोल्ड स्टोरेज स्वामी व पनैठी स्थित बाबा आइस कोल्ड स्टोरेज व हरदेवी शीतगृह के स्वामियों ने अनुरोध किया कि इस समय आलू भंडारण कार्य चल रहा है, जिससे व्यस्तता के रहते शीतगृह यूनियन के पदाधिकारी बैठक में नहीं आ पाए हैं। इसलिए इस पर अगल माह में भंडारण कार्य की दर तय की जाएं। डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी से इस बैठक को जल्द आयोजित करने के निर

सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि शीतगृह पर विक्रय किये जाने वाले आलू की तौल के अनुसार यदि व्यापारी किसान को मूल्य नहीं देता है या अधिक तौल लेता है तो शिकायत मिलने पर जांच की जाए। दोषी मिलने पर सख्त कार्रव

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.