अलीगढ़ में अचानक सड़क चटकने की घटना ने लोगों को हैरानी में डाल दिया, ये है पूरा मामला

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

अलीगढ़ में आज हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। आज दोपहर अचानक सड़क चटक गई जिसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। लोग अगरबत्ती और बतासे चढ़ाए और पीर बार होने का दावा भी किया गया। अब इस मामले में...

अलीगढ़ में अचानक सड़क चटकने की घटना ने लोगों को हैरानी में डाल दिया

अलीगढ़, । अलीगढ़ के थाना रोरावर से करीब 50 मीटर आगे शाहजमाल की मुख्य सड़क गुरुवार दोपहर अचानक चटक गयी देखते ही देखते सड़क की चटकन बढ़ती गयी। सड़क करीब एक फीट उंची उठ गयी। लोगों का हुजूम लग गया जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गयी। पुलिस के मुताबिक लोगों को समझाया मगर लोग हटने को राजी नहीं हुए और पुलिस वहां से हट गयी.

लोगों ने घटना को आस्था से जोड़ा

सड़क का फटना फिर उपर उठ जाना लोगों ने आस्था से जोड़ लिया। किसी ने बतासे चढ़ाए किसी ने अगरबत्ती जलाई तो किसी ने रुपये चढ़ाए। इतना ही नहीं वहां एक महिला खुद को पीर बाबा बताकर खेलने लगी। अधिक भीड़ के चलते किसी शातिर ने चढ़ाए हुए रुपये भी गायब कर दिये।

 

सड़क के उपर चौथी सड़क

 

शाहजमाल के कई लोगों के मुताबिक यहां पहले खरंजा था फिर डाबर सड़क के बाद यह चौथी सीमेंट की सड़क 2016 में बनाई गयी थी फिर भी सड़क जाने कैसे फट गयी समाचार लिखे जाने तक लोगों का हुजूम लगा था पुलिस नदारद थी राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.