![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220325-WA0096.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली ,25 मार्च /वरिष्ठ जनकल्याण समिति बालजती ,बरेली का एक विशेष कार्यक्रम समिति के कार्यालय बालजती पर समाज में व्याप्त समस्याओं के संबंध में समिति के संरक्षक रामेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव अनिल सक्सेना ने किया । इस अवसर पर समस्याओं पर चर्चा के साथ साथ होली मिलन कार्यक्रम भी आयोजीत किया गया , जिसमें सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी और गुजिया और पकवान का लुफ्त उठाया । इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व समिति के सदस्यों एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के सदस्यों का परिचय समिति के कोषाध्यक्ष रवि किशोर सक्सेना ने कराया और सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के कवि यजुर्वेदी एवं रमाशंकर प्रेमी आदि ने काव्य पाठ भी किया ।
कार्यक्रम में प्रोफेसर आर के वैश्य ने समिति के उद्देश्यों को बताते हुए कहा के मोहल्ले में सफाई व्यवस्था एवं पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है जिस के संबंध में नगर आयुक्त महोदय से समिति का एक शिष्टमंडल भेंट करने जाएगा ।
सभा में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के श्री केके माहेश्वरी जी ने विचार रखते हुए कहा कि नई सरकार से मांग की जाएगी के वरिष्ठ जनों को छूटी हुई सेवाओं में भी प्राथमिकता दी जाए ।
इस अवसर पर समिति के सचिव अनिल सक्सेना ने बताया कि korona काल में समिति के सदस्यों ने गरीबों की मदद की , राशन एवं मास्क आदि का वितरण भी किया और भविष्य में वे गरीबों की मदद समिति द्वारा की जाती रहेगी।
अंत में सभा के अध्यक्ष रामेंद्र प्रसाद गुप्ता जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सर्वश्री एमपी सक्सेना ,योगेश सक्सैना, दिनेश दद्दा एडवोकेट , केके महेश्वरी, राधेश्याम एसडीओ (विद्युत) आर के शर्मा , वाई पी सक्सेना , कुसुम जौहरी , रामादेवी आदि ने विचार व्यक्त किए ।