सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश के बावजूद भी सड़क निर्माण न होने पर परियोजना निदेशक एन एच आई मुरादाबाद को किया गया तलब 

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह फतेहगंज

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  कस्बे के भाजपा नेता एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने अगस्त 2021 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से 5 वर्षो से टूटी पड़ी फतेहगंज पश्चिमी की सड़क के निर्माण न होने के शिकायत की थी जिस पर मंत्रालय के निर्देश पर 18 अगस्त को ही लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मो निसार ने अधिशासी अभियंता को भेजकर फतेहगज की 2.10 किलोमीटर सड़क का 1 करोड़ 98 लाख रुपये का स्टीमेट बनाकर एन एच आई को भेज दिया था पर 6 माह गुजरने के बाद भी एन एच् आई ने न तो धनराशि आवंटन की और न ही सड़क को पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित किया जिस पर भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने प्रधानमंत्री लोक शिकायत केंद्र पर शिकायत दर्ज कराई थी जो सड़क परिवहन मंत्रालय से एन एच आई के परियोजना निदेशक अमित रंजन चित्रांशी ने मुरादाबाद हाइवे के परियोजना निदेशक को तलब कर सड़क निर्माण न होने का कारण पूछते हुए आम जनता की समस्या के समाधान के निर्देश दिए हैं। उधर पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता मो निसार ने बताया कि फतेहगज पश्चिमी समेत दो दर्जन ऐसी सड़के हैं जिनके निर्माण एनएचएआई के माध्यम से होने हैं जिनके स्टीमेट जा चुके हैं धनराशि आते ही जल्द1से जल्द निर्माण शुरू करा दिए जाएंगे

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.