![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220330-WA0091.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ नेशनल हाईवे पर दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें तहसील मीरगंज क्षेत्र में नेशनल हाईवे नगरिया तिराहे पर डिवाइडर से टकराई बाइक _ सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी के मुताबिक बाइक सवार रामपुर के गांव नगर नानकार निवासी नरेंद्र कुमार मंगलवार दोपहर मे थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव बहरौली अपनी बुआ के यहां जा रहे थे नेशनल हाईवे नगरिया तिराहे पर नरेंद्र कुमार ने अपनी बाइक जैसे ही हुरहुरी रोड पर मोड़ी तो बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे बाइक सवार नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं रोड पर खड़े राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया ,
दूसरा हादसा फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे पर बाइक सवार को कार ने रौंदा _ नेशनल हाईवे पर शंखा पुल के पास एएनए कॉलेज रोड की ओर मोड़ते समय एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को किसी वाहन से अस्पताल भेज दिया गया मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को फरीदपुर निवासी गिरजा शंकर बाइक से शाही के पास किसी गांव में अपनी रिश्तेदार के घर जा रहा था बाइक सवार दोपहर शंखा पुल के नजदीक एएनए कालेज रोड की ओर मुड़े तो रामपुर की ओर से आ रही अज्ञात कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गिरजा शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया