

RGAन्यूज़ संवाददाता अमित मिश्रा
नव निर्वाचित सिविल डिफेंस मंत्री माननीय श्री धर्मपाल जी के प्रथम बार मंत्री बनने के उपरांत बरेली आगमन के सुअवसर पर बरेली सिविल डिफेंस चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर एवं उनकी टीम ने माल्यार्पण कर पटेल चौक पर भव्य स्वागत किया ।चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा जी के साथ उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल, उपप्रभागीय वार्डन आरक्षित अमित पंत, स्टाफ ऑफिसर हरीश भल्ला, आई.सी.ओ. गीता शर्मा, संजीव धुस्सा, अनिल शर्मा पोस्ट वार्डन आरक्षित गौरव अग्रवाल पवन कालरा, डिप्टी पोस्ट वार्डन राजीव छाबड़ा, विशाल सक्सेना, नीतू द्विवेदी सैक्टर वार्डन हरपाल मौर्या, कमल जीत कौर, डिम्पल मेंहदी दत्ता,रवीश कौशिक, सरनजीत, राजू, पंकज सक्सेना आदि उपस्थित रहे।