RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ अंतरराष्ट्रीय युवा वैश्य सम्मेलन के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने नई दिल्ली में संसद सत्र के दौरान केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी के करीबी भाजपा राष्ट्रीय महासचिव/केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा के अन्य राष्ट्रीय नेताओ से मिलकर जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में रबड़ फैक्ट्री की खाली पड़ी ग्यारह सौ एकड़ भूमि की जानकारी देकर उसके महत्व समझाया और उस जमीन में उद्योग लगाने की मांग की भाजपा नेता श्री अग्रवाल ने शीर्ष नेताओं के संज्ञान में लाया कि रबड़ फेक्टरी की जमीन एशिया की सबसे बड़ी मुख्य जमीनों में से है जिसके बीच से नेशनल हाइवे और रेलवे लाइन दोनों जा रही हैं पूर्व की कांग्रेस सरकार ने इस जमीन को फैक्ट्री के मालिक सेठ तुलसीदास क़िलाचंद को सौ साल की लीज पर दी थी। फैक्ट्री मालिक ने बैंक और मजदूरों 600 करोड़ रुपयों का गबन कर फैक्ट्री को बंद कर दिया जिसके कारण बरेली समेत आस पास जिलों के हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए व कितनो ने बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर इस बेशकीमती जमीन पर उत्तराखंड की तर्ज पर एक सिडकुल आसानी से लगा सकती है।जिससे पूरे उत्तर प्रदेश के युवा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने दोनों केंद्रीय मन्त्रियों से निवेदन किया कि वे दोनों ही इस जमीन की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुँचा दें तो अबश्य ही इस जमीन पर कारखांने लगेंगे और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और गरीब मजदूरों की बकाया धनराशि भी मिल सकेगी। भाजपा नेता ने वताया कि वे संसद सत्र के दौरान प्रत्येक सप्ताह केंद्र सरकार के प्रत्येक मंत्री से मिलकर इस मामले को उठाएंगे व प्रदेश सरकार में भी प्रदेश के हर मंत्री से मिलकर इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ने की पुरजोर कोशिश करेंगे।इसी क्रम में अगले सप्ताह लोकसभा अध्यक्ष ओम विरला से भी मिलने का समय मांगा है ताकि लोकसभा में जमीन खाली कराने सम्बन्धी कार्यवाही व बैंको के बकाया भुगतान का कोई रास्ता निकल सके।