![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20220402_143602_443.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- चुनावों के बाद महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई जिसको लेकर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवाहन पर आज जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में कांग्रेस जन चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर सुबह 11बजे इकट्ठा हुए और वहां से जोरदार नारेबाजी करते हुए भाजपा की जन विरोधी सरकार जागो जागो ,डीजल - पेट्रोल, गैस के दाम कम करो कम करो के जोरदार नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर माननीय सिटी मजिस्ट्रेट महोदय जी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम से संबोधित ज्ञापन दिया ज्ञापन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने पढ़ कर सुनाया ।
ज्ञापन से पूर्व चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि अब फिर से कांग्रेस पार्टी जनता के साथ खड़ी है और लगातार बढ़ रहे पैट्रोल - डीजल, गैस के दामों में हो रही मूल्य वृद्धि से आम जन में जबरदस्त आक्रोश है कांग्रेस जन लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं दिल्ली में संसद के बाहर माननीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन हुआ था कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि हम पर हार और जीत का कोई फर्क नहीं पड़ता हम जनता के लिए हैं और रहेंगे यही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है हम जन मुद्दों पर लड़ते रहेंगे जनता की आवाज को उठाते रहेंगे और उसकी हर परेशानी में उसके साथ खड़े होंगे ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के० बी० त्रिपाठी ने कहा बहुत ही उम्मीद के साथ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट करा और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाई लेकिन आज जिस तरह से लगातार डीजल - पेट्रोल और घरेलू रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी हो रही है उससे आज हर वर्ग परेशान है बढ़ती महंगाई के कारण गरीबों और मध्यवर्गीय परिवारों का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है इसी को लेकर अब कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ सड़कों पर उतर चुकी है ।
मीरगंज नगर पंचायत चेयरमैन जिला उपाध्यक्ष ईलयास अंसारी ने कहा लोगों ने सोचा नहीं था इस तरह से महंगाई बढ़ जाएगी चुनावों से पूर्व भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं ने जनता को गुमराह किया तरह-तरह के वादे किए आज सारी हकीकत सामने है उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही एकदम से लगातार रोजाना डीजल पेट्रोल के दामों में गैस के दामों में मूल वृद्धि की जा रही है इस कारण महंगाई भी बढ़ती जा रही है ।
उपस्थित कांग्रेस जनों मे प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता के० बी० त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष ईलयास अंसारी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, सुनील मनचंदा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर मेहंदी हसन, मुराद बेग, कासिम कश्मीरी, सुरेश बाल्मीकि, अनुज पाठक, अनिल देव शर्मा, अख्तर बेग, अंकित यादव आदित्य सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।