
RGA News मुनस्यारी
भारी बर्फबारी के कारण मुनस्यारी-थल मोटर मार्ग बाधित हो गया। बर्फबारी के चलते कई पर्यटकों के वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मुनस्यारी में बुधवार दोपहर से बर्फबारी देर रात तक बर्फबारी जारी रही। इसके कारण बेटुलीधार और कालामुनि के पास कई पर्यटकों के वाहन रपटने से फंस गए। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई पर्यटक वाहन वहीं पर छोड़कर मुनस्यारी चले आए। पर्यटकों के फंसने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय युवाओं ने बीच सड़क में फंसे वाहनों को धक्का लगाकर बाहर निकाला। तब जाकर आवाजाही शुरू हो पाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की ओर से स्नो कटर और जेसीबी नहीं लगाई गई। इस वजह से इस मार्ग पर बर्फबारी में वाहन फंसते रहे।