गाजियाबाद : आसरा आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, 20 का आवंटन रद्द​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News गाजियाबाद संवाददाता

आसरा योजना के आवासों के आवंटन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एसडीएम लोनी ने मामले की जांच की, जिसमें 20 नाम फर्जी तरीके से शामिल होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने 20 आवासों का आवंटन निरस्त कर दिया है। इनमें दो नाम तो ऐसे थे, जिन्हें लॉटरी में शामिल ही नहीं किया गया था, लेकिन उन्हें आवास आवंटित कर दिए गए।  

वर्ष 2014-15 में आसरा आवास योजना लॉन्च की गई थी। योजना के तहत लोनी में 336 आवासों के निर्माण की स्वीकृति मिली थी। आवासों के निर्माण के लिए शासन से 17 करोड़ रुपये मिले थे। आवासों का निर्माण बीते वर्ष नवंबर में पूरा हो गया था। इसके बाद आवंटन के लिए नगर निकाय के डूडा विभाग ने आवेदन मांगे थे। इस दौरान 396 आवेदन आए जो आवासों की संख्या से अधिक थे। इसलिए आवंटन के लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया गया। 19 दिसंबर को तहसील में लॉटरी निकाली गई, जिसमें 336 आवासों का आवंटन कर दिया गया। इसके बाद किसी ने आवासों के आवंटन में अपात्र लोगों को शामिल करने की शिकायत जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी से कर दी।  

डीएम ने मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीएम लोनी को जांच के निर्देश दिए। उसी दिन शाम को एसडीएम ने जांच शुरू कर दी। जांच में दो ऐसे नाम मिले, जिन्होंने लॉटरी में हिस्सा ही नहीं लिया था, जबकि 18 नाम ऐसे थे जो योजना के तहत अपात्र मिले। किसी का आय प्रमाण पत्र योजना की शर्त से ज्यादा का था तो किसी के पास अपना मकान था। एक संदिग्ध अपात्र भी था। 

एसडीएम लोनी ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी। जिलाधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी अपात्र पाए गए लोगों के आवासों का आवंटन निरस्त कर दिया।

डूडा ने 317 आवासों पर आपत्ति मांगी

आवासों के आवंटन में गड़बड़ी का खुलासा होने पर डूडा ने 317 आवासों के आवंटन पर आपत्ति मांगी है। कॉलोनी के गेट पर पात्रों के नाम चस्पा किए गए हैं। अगर किसी को आपत्ति है तो वह दर्ज करा सकता है।

जांच में यह नाम मिले थे अपात्र

1. कादर खां पुत्र बुच्ची लाल, न्यू विहार नगर
2. संजना पत्नी सुनील, राहुल गार्डन  
3. प्रीति पत्नी प्रताप सिंह, रामपार्क लोनी
4. आशीष पाल पुत्र गंगाशरण, सचि मार्केट 
5. शबाना रुही पत्नी मो. इमरान
6. मो. मनयाज पुत्र मो. तकी, जमालपुरा
7. रघुवीर सिंह पुत्र श्रीकृष्ण, जाटवान लोनी
8. कुंती देवी पत्नी राजकुमार, राम विहार
9. गीता देवी पत्नी, राम विहार
10. सुनील वर्मा पुत्र वीरेंद्र वर्मा, राम विहार
11. सत्यप्रकाश पुत्र रघुवरदयाल, सराय मस्जिद
12. अफसाना पुत्र अब्दुल मजीद, प्रेम नगर
13. अनवरी बेगम पत्नी अब्दुल गफ्फार, अंजलि विहार
14. रजनी माथुर पुत्र संजय माथुर, राम विहार
15. पूजा पत्नी मनोज, राम विहार
16. ललिता देवी पत्नी लक्ष्मण
17. संजय सिंह पुत्र अमर सिंह, पूजा कॉलोनी
18. गौरव कुमार 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.