RGA News लक्सर
अभाव के चलते जूडो कराटे का प्रशिक्षण छोड़ने वाली खिलाड़ी काजल को जल्द आर्थिक मदद मिल सकती है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने पर एसडीएम ने काजल को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। खानपुर के भारूवाला निवासी सेठपाल पीआरडी जवान की बेटी काजलने कई राज्यों में हुई जूडो कराटे की प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक भी जीता है। कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते दो साल पहले बारहवीं कक्षा पास कर उसे खेल को अलविदा कहना पड़ा था। आपके प्रिय अखबार हिंदुस्तान ने इसी 27 दिसंबर के अंक में काजल की इस बेबसी के संबंध में समाचार प्रकाशित किया था। समाचार का संज्ञान में आने पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने मंगलवार शाम को काजल व उसके पिता सेठपाल को बुलवाया और काजल से उसकी उपलब्धियों व भविष्य की येाजनाओं पर बात की। वह 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी करना चाहती है। एसडीएम मिश्र ने आश्वासन दिया कि वे काजल के प्रशिक्षण के लिए आर्थिक मदद देने का प्रस्ताव खेल मंत्रालय को भेजेंगे। मंत्रालय से मदद होने तक वे निजी फैक्ट्रियों से बात करेंगे।