![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_04_2022-crime_in_agra_22600625.jpg)
RGAन्यूज़
टाप टेन अपराधियों की कुंडली तैयार कर रही पुलिस। थाने वार टाप टेन अपराधियों के चिह्नित होने के बाद जिला स्तर पर बनेगी सूची। जेल के बाहर वाले अपराधियों के अलावा तैयार हो रही जेल में बंद अपराधियों की सूची
आगरा में तैयार हो रही अपराधियों की लिस्ट।
आगरा, । पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना फिर से शुरू कर दिया है।जिले में टाप टेन अपराधियों की सूची बनाई जा रही है। इनके मूवमेंट पर नजर रखने के साथ ही पुलिस कार्रवाई भी करेगी। पुलिस की नजर सबसे अधिक ऐसे अपराधियों पर है जो इस समय जेल से बाहर हैं।
विधान सभा चुनाव के समय पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया। इससे अपराध पर अंकुश लगा। मगर, अब फिर से अपराधी सक्रिय हो गए हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने फिर से टाप टेन अपराधियों को चिह्नित करने का अभियान शुरू किया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभी थाने स्तर पर टाप टेन अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद सर्किल स्तर पर सूची बनेगी। फाइनल टाप टेन अपराधियों की सूची जिला स्तर पर तैयार होगी। इसमें ऐसे अपराधी होंगे, जो अभी जेल से बाहर हैं। उनकी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस कार्रवाई करेगी। जेल में बंद टाप टेन अपराधियों की अलग सूची तैयार होगी। इसके आधार पर जेल में अपराधियों