

RGAन्यूज़
Ramadan 2022 इस्लामिक सेंटर के जारी किए गए नंबर पर उलमा देंगे सवालों के जवाब। महिला और पुरुषों के लिए बनाए अलग अलग वाट्सएप ग्रुप। 06397 327 568 और 08267012169 नंबर पर प्रतिदिन दोपहर दो से पांच बजे तक पैनल उपलब्ध र
Ramadan 2022: जारी किए गए नंबर पर उलमा देंगे रमजान से संबंधित सवालों के जवाब।
आगरा,रमजान और रोजा को लेकर फिरोजाबाद इस्लामिक सेंटर ने इस बार भी हेल्प लाइन शुरू की है। इसमें वाट्सएप और फेसबुक के जरिए रोजेदार अपने सवाल पूछ सकेंगे। रमजान और रोजे में क्या करें, क्या न करें। इसके जवाब उन्हें फोन पर ही मिल जाएंगे।
सोमवार को दूसरा रोजा था। रोजा और रमजान को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में उत्साह है। रात को साढ़े तीन बजे से ही मस्जिदों से रोजेदारों को उठने की आवाजें आना शुरू हो जाती हैं। दिनभर भूखे प्यासे रह कर लोग अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। कोरोना काल के दो साल बाद मस्जिदों में भीड़ उमड़ रही है। रोजे में कई तरह की बंदिशें हैं, जिनका पालन करना हर रोजेदार के लिए जरूरी है। कई बार रोजेदार ये नहीं समझ पाते कि कौन सा काम करने से रोजा टूट जाएगा और किससे नहीं टूटेगा। उनके इन सवालों के जवाब देने के लिए इस्लामिक सेंटर हर बार रमजान में हेल्पलाइन शुरू करता है। इस बार भी हेल्पलाइन के नंबर जारी कर दिए गए हैं। जिन पर उलमाओं का पैनल रोजा, रमजान और जकात से जुड़े हर सवाल का जवाब देगा। इस्लामिक सेंटर के सचिव मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी ने बताया कि हेल्पलाइन पर प्रतिदिन दोपहर दो से पांच बजे तक पैनल उपलब्ध रहेगा। पैनल में मुफ्ती अहमद हुमैद मजाहरी, मौलाना शयजी नदवी, मौलाना सुहैब नदवी और मौलाना अशरफ क