![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20220406-WA0073.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता अमित मिश्रा
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बरेली स्थित किंग हेरिटेज होटल में समीक्षा बैठक की जिसमें सपा एमएलसी प्रत्याशी मशकूर अहमद को जिताने के लिए रणनीति बनाई गई जिसमें नरेश उत्तम पटेल ने जिला पंचायत सदस्य प्रधान बीडीसी मेंबर नगर निगम पार्षद के साथ में समीक्षा बैठक की और कहा कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर किया था , परंतु जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आई है तब से महंगाई बेरोजगारी किसानों के साथ उत्पीड़न हुआ है और अब भाजपा नहीं चाहती की उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी पढ़ लिख कर आईएस पीसीएस डॉक्टर इंजीनियर आदि बन सके जिसको लेकर भाजपा ने शिक्षा को टैक्स लगाकर और महंगा कर दिया जिससे गरीब किसान मजदूर अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है इसी के साथ सपा जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा की हम एमएलसी प्रत्याशी मशकूर अहमद को जिताने के लिए दिन रात एक कर देंगे और समाजवादी पार्टी के सिपाही दिन रात मेहनत कर रहे हैं ।
जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप , महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी , विधायक अताउर रहमान शहजिल इस्लाम , पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन पूर्व विधायक विजयपाल पूर्व विधायक सुल्तान वेग पूर्व विधायक महिपाल यादव , अगम मौर्य , शुभलेश यादव , राजेश अग्रवाल आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे ।