RGAन्यूज़ संवाददाता अमित मिश्रा
नवनिर्वाचित विधायक बिथरी चैनपुर डॉ . राघवेंद्र शर्मा का पत्नी सहित सारस्वत- सम्मान किया गया " मैं और डॉ. राघवेंद्र शर्मा मिलकर पूरे जिले की समस्याओं का समाधान करेंगे -महापौर डा. उमेश गौतम
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष श्री अरुण शुक्ला के आवास पर गांधीपुरम में विशाल ब्राह्मण सम्मेलन किया गया , जिसमें बिथरी चैनपुर के नवनिर्वाचित विधायक डॉ . राघवेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. दीप शिखा जोशी का सारस्वत - अभिनंदन किया गया ।
......राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, महापौर डा. उमेश गौतम, प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल पाठक, राष्ट्रीय सरक्षक सी . एल . शर्मा, राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख महेश चंद शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री राहुल शर्मा आदि ने मोतियों की माला , उत्तरीय, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और पगड़ी पहनाकर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया ।
..... .इस अवसर पर विधायक डॉ . राघवेंद शर्मा ने अपने उद्बोधन में अपने सम्मान पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का आभार जताया और कहां कि ब्राह्मण हमेशा से सेवा के कार्य में लगा रहा और आज भी संपूर्ण समाज की सेवा और भारतीय संस्कृति की रक्षतथा सेवा कर रहा है।
अपने उद्बोधन में महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि आज ब्राह्मणों की दो - दो शक्तियां आपके पास हो गई हैं और बरेली जिले के समस्त विकास के कार्य हम लोग पूर्ण तन मन धन के साथ संपन्न कराने का प्रयास करेंगे ताकि भारतीय संस्कृति की रक्षा हो सके और समाज में एक रचनात्मक संदेश जाए कि ब्राह्मण सेवा का सच्चा प्रतीक होता है ।
इस अवसर इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल पाठक ने कहां कि पूरे भारत का ब्राह्मण समुदाय और विशेषकर उत्तर प्रदेश का पूरी तरह जागृत हो चुका है और देश की रक्षा के लिए समाज का संरक्षण करने के लिए वह आज पूर्ण शक्ति के साथ प्रतिबद्ध है और सबके कल्याण के लिए जैसे पहले संलग्न करता था वैसे आज भी संलग्न है ।
बरेली मंडल की अध्यक्ष श्रीमती
नीलिमा पाठक ने मातृ शक्ति के रूप में डॉ. दीप शिखा जोशी का अभिनंदन करते हुए कहा कि डा. दीपशिखा जोशी से हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे परिवार समाज और नौकरी या व्यवसाय करते हुए राजनीतिक सफलता प्राप्त की जा सकती है ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे । इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र देव त्रिवेदी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशोक उपाध्याय , राष्ट्रीय महामंत्री राहुल शर्मा , राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख महेश चंद शर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक सीएल शर्मा , राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजीव शर्मा , प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बीके तिवारी , प्रदेश संरक्षक एमसी शर्मा, प्रदेश महामंत्री नितिन शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष लवलेश पाठक ,सुरेंद्र मिश्रा, गोविंद मिश्रा, मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, मंडल महामंत्री विशाल शर्मा, जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ला ,जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ,महानगर अध्यक्ष विष्णु स्वरूप भारद्वाज, महानगर महामंत्री विनोद कुमार शर्मा , महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ,शिवकुमार शर्मा राकेश मिश्रा मोहिनी मिश्रा , डॉ.सुविधा शर्मा, रेनू शर्मा, दीपक शर्मा, मनोज पाराशर , प्रो. अजय शर्मा ,हरिओम गौतम, पुनीत त्रिवेदी ,अनिल शुक्ला, देवेंद्र शर्मा , प्रतेश पांडे ,डॉ आनंद स्वरूप शर्मा , आर सी शर्मा, प्रमोद उपाध्याय, आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश के संगठन मंत्री मुकेश कुमार शर्मा ने किया और सभी का आभार प्रदेश उपाध्यक्ष लवलेश पाठक ने व्यक्त किया । कार्यक्रम का संयोजन जिला अध्यक्ष अरुणा शुक्ला ने किया ।