RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे की नगर पंचायत के पास मोहल्ला ठाकुरद्वारा में आज दो मंजिला मकान के लिंटर की सपोर्ट के लिए बनाई जा रही एक ईट दीवार भरभरा कर गिर पड़ी जिसमें चार लोग घायल हो गए जिसमें तीन मजदूर और एक महिला घायल, जानकारी के मुताबिक माधोपुर रुकुमपुर निवासी भाजपा नेता राज राजपूत ने नगर पंचायत के पास अपनी दुकान बनाने के लिए जगह खरीदी थी उसी जगह पर दुकान का निर्माण करा रहे थे पड़ोस में दुर्गेश मौर्य का दो मंजिला मकान है भाजपा नेता राज राजपूत ने अपनी जगह कब्जा करने के लिए दुर्गेश मौर्य के बने दो मंजिला मकान की दीवार गिरा कर लेंटर की सपोर्ट के लिए एक ईंट की दीवार बनवा रहे थे जिससे एक मिस्त्री और दो मजदूर पाड़ बनाकर दीवार उठाने का कार्य कर रहे थे कि अचानक पाड़ टूटने के कारण 4 लोग घायल हो गए जिसमें रामचंद्र निवासी मंसूरगंज , बाबूराम निवासी सतुईया, झम्मन लाल कश्यप और मकान मालिक सुषमा मौर्य निवासी फतेहगंज पश्चिमी घायल हो गए जिसमें तीन लोगों के तो खुली और गुण चोटे आई हैं और पाड के नीचे काम कर रहे मजदूर झम्मन लाल पुत्र बाबूराम कश्यप फतेहगंज पश्चिमी मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी के ऊपर दीवार गिरने के कारण वह ईटों के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन उन्हें निजी वाहन से फतेहगंज पश्चिमी सीएससी सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे वहां पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल होने के कारण झम्मन लाल जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है घायल झम्मन लाल के भाई सुशील कश्यप ने बताया कि हमारे बड़े भाई झम्मन लाल के हाथ पैरों कंधे पर और सिर में गंभीर चोटें आई है डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया डॉक्टरों द्वारा एक्स-रे कराने पर सीधे पैर की हड्डी टूटी पाई गई है जिस पर उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया गया है डॉक्टरों ने सीटी स्कैन और खून की जांच कराने के बाद आगे की इलाज की बात कही है गंभीर रूप से घायल झम्मन लाल कश्यप के छोटे भाई सुशील कश्यप ने राज राजपूत पर घटिया सीमेंट बजरफूट लगवाने का इल्जाम लगाया और कहां सही मात्रा में सीमेंट और बजरफूट लगाया जाता तो मेरे भाई और कई लोग और घायल नहीं होते फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी ने बताया अभी किसी की ओर से तहरीर नहीं आई है तहरीर आएगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी,